नासिक के पास मौजूद इन खूबसूरत हिल स्टेशन की करें सैर
Jyoti Shah
17-06-2024, 15:00 IST
www.herzindagi.com
भारत में घूमने की कई खूबसूरत जगहें हैं। ऐसे में कहीं ट्रिप पर जाते समय कई बार लोग कंफ्यूज हो जाते हैं, कि इस बार किस जगह को एक्सप्लोर करना अच्छा रहेगा। इसी कड़ी में आज हम आपको बताएंगे नासिक के पास मौजूद कुछ हिल स्टेशन के बारे में जहां घूमने जाना आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।
सूर्यमल
यह नासिक से 86 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है। सूर्यमल हिल स्टेशन में आपको पश्चिमी घाट के खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे। साथ ही, आप यहां वाइल्ड लाइफ सेंचुरी देखने भी जा सकते हैं।
मालशेज घाट
नासिक से 166 किलोमीटर दूर मौजूद मालशेज घाटी का दीदार करने भी आप जा सकते हैं। यहां आपको घूमने लायक कई जगहें मिल जाएंगी।
भंडारदरा
यह जगह नासिक से सिर्फ 72 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। भंडारदरा में आपको रंधा वॉटरफॉल, आर्थर लेक, विल्सन डैम और अम्ब्रेला फॉल्स के खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे।
कोरोली
नासिक से करीब 150 किलोमीटर की दूरी पर स्थित कोरोली हिल स्टेशन के नजारे बेहद शानदार हैं। किसी शांति वाली जगह पर जाना चाहते हैं, तो कोरोली जा सकते हैं।
महाबलेश्वर
यहां हर साल दूर-दूर से हजारों लोग घूमने के लिए आते हैं। महाबलेश्वर हिल स्टेशन घने जंगलों और पहाड़ों से घिरा हुआ है, जो देखने में बहुत मनमोहक है।
लोनावाला और खंडाला
यह नासिक के पास मौजूद फेमस हिल स्टेशन में से एक है। यहां आपको हरियाली, झरने और कई खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे।
इगतपुरी
नासिक से 46 किलोमीटर दूर इगतपुरी का दीदार करने भी आप जा सकते हैं। इसे महाराष्ट्र की सबसे खूबसूरत जगहों में एक माना जाता है।
नासिक के पास स्थित इन जगहों को एक बार एक्सप्लोर जरूर करें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।