फैमिली के साथ जरूर घूमें कुल्लू की ये 5 शानदार जगहें
Sneha Sharma
12-12-2024, 14:20 IST
www.herzindagi.com
हिमाचल प्रदेश में कुल्लू-मनाली घूमने का प्लान लगभग हर कोई बनाता है, लेकिन यहां आने पर कहां-कहां घूमा जाए, इस बारे में बहुत कम लोगों को जानकारी होती है। इस खूबसूरत जगह पर कभी-कभी काफी भीड़ भी देखने को मिलती है।
कुल्लू शहर
आपने मनाली की आकर्षक जगहों के बारे में तो खूब सुना होगा, लेकिन आज हम आपको कुल्लू की कुछ ऐसी खूबसूरत जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ आराम से घूम सकते हैं।
खीरगंगा ट्रैक
कुल्लू शहर से केवल 23 किलोमीटर दूर स्थित खीरगंगा ट्रैक एक अद्भुत स्थान है। यहां का शांत माहौल और प्राकृतिक खूबसूरती सबसे बेहतरीन हैं। यह जगह कुल्लू की सबसे प्रसिद्ध जगहों में से एक मानी जाती है, जहां आप विभिन्न प्रकार के झरने का आनंद ले सकते हैं।
कैसरधर
कैसरधर कुल्लू की एक ऐसी जगह है जिसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। यह स्थल देवदार के घने पेड़ों से घिरा हुआ है और यहां से कई खूबसूरत प्राकृतिक दृश्य नजर आते हैं। कैसरधर कुल्लू से केवल 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
सुल्तानपुर पैलेस
अगर आप कुल्लू आकर यहां की पुरानी वास्तुकला देखना चाहते हैं, तो आप सुल्तानपुर पैलेस जा सकते हैं। यह जगह कई प्राकृतिक नजारे और हरे भरे पहाड़ों से गिरी हुई है। यह जगह सैलानियों के बीच काफी फेमस है।
चंद्रखणी
कुल्लू जाकर आप यहां चंद्रखणी पास जा सकते हैं। बता दें कि यह जगह पहाड़ों में ऊंचाई पर स्थित है और कुल्लू की सबसे सुन्दर जगहों में से एक है। अगर आप ट्रैकिंग करना चाहते हैं तो यहां जरूर जाएं, साथ ही यहां हनोगी माता मंदिर के भी दर्शन कर सकते हैं।
बिजली महादेव मंदिर
कुल्लू आकर आप कई प्रसिद्ध मंदिरों के भी दर्शन कर सकते हैं। यहां के सबसे पुराने मंदिरों में से एक है बिजली महादेव है मंदिर। यह मंदिर कुल्लू से 63 किलोमीटर दूर है, साथ ही यहां भक्तों की काफी भीड़ होती है।
आप कुल्लू की ये 5 जगह पर आराम से घूम सकते हैं। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com