राजस्थान में मौजूद इन किलों को देखने जरूर जाएं


Smriti Kiran
31-01-2025, 13:44 IST
www.herzindagi.com

    राजस्थान के नाम से ही पता चलताा है ये राजाओं का गढ़ रह चुका है। वहां कई ऐतिहासिक किले हैं, जो आज भी उन राजाओं की वीर गाथा को सुनाते हैं। आइए आज राजस्थान के कुछ मशहूर किलों के बारे में जानते हैं, जिन्हें आपको भी एक बार देखना चाहिए-

मेहरानगढ़ किला

    भारत का सबसे बड़ा किला है, जो पहाड़ पर बना हुआ लगभग 1200 एकड़ में फैला हुआ है। यह किला राजस्थान के जोधपुर में स्थित है।

आमेर का किला

    आमेर का किला पहाड़ पर स्थित है, जिसका निर्माण राजा मान सिंह ने कराया था। यह किला लाल बलुआ पत्थर और संगमरमर से बना हुआ है, जिसमें हिंदू कलात्मकता डिजाइन किया हुआ है।

जैसलमेर किला

    जैसलमेर किला राजस्थान के जैसलमेर में स्थित है। इसकी राजपूती वास्तुकला बेहद शानदार है। रेगिस्तान में बने इस किले को गोल्डन किला भी कहते हैं क्योंकि रेतों की चमक से इसकी चमक गोल्डन हो जाती है।

चित्तौड़गढ़ किला

    चित्तौड़गढ़ किला सिसौदिया के राजपूत किंग्स और मेवाड़ शासकों की बहादुरी व साहस का प्रतीक है। यह किला यूनेस्को की विश्व धरोहर स्थल में भी शामिल है।

कुम्भलगढ़ का किला

    कुम्भलगढ़ किला राजस्थान के बेहतरीन किलों में से एक है। यह महाराणा प्रताप का जन्मस्थान भी है, जो मेवाड़ के प्रमुख शासक हुआ करते थे। यह यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल में शामिल है। इस किले की दीवार चीन की महान दीवार के बाद सबसे बड़ी दीवार है ।

नाहरगढ़ किला

    नाहरगढ़ किला राजा जय सिंह द्वारा बनवाया गया था। यह किला राजस्थान के प्रमुख किलों में से एक है। पर्यटन की दृष्टि से यह शानदार किला है।

भटनेर किला

    भटनेर किला भारत के सबसे पुराने किलों में से एक है। घेंगर नदी के तट पर स्थित यह किला वास्तव में बहुत मजबूत है। यह खूबसूरत मंदिरों और विशाल दरवाजे के लिए फेमस है।

    इन किलों के अलावा भी राजस्थान में कई मशहूर किले हैं, जिन्हें देखने आप जा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com