बस से करें इन जगहों का दीदार


Smriti Kiran
2022-02-23,10:10 IST
www.herzindagi.com

    कुछ जगहों की खूबसूरती सफर के दौरान काफी अच्छी लगती है। ऐसे में अगर ये सफर बस का हो तो आपका ट्रिप मेमोरेबल बन जाता है।

    भारत में ऐसी कई जगहें हैं, जहां की खूबसूरती काबिले तारिफ हैं। अगर इन जगहों का बस से दीदार करें तो सोचिए कितनी शानदार ट्रिप हो सकती है।

    आइए जानते हैं कुछ खास व खूबसूरत सफर के बारे में, जहां आप बस से जाकर खूब एंजॉय कर सकते हैं-

दिल्ली से मनाली

    अगर आप दिल्ली से मनाली जाने का सोच रहे हैं तो बस से जाएं। इससे आप सफर की खूबसूरती का मजा ले सकते हैं।

दिल्ली से मनाली बस सफर

    अगर 2 से 3 दिन के लिए मनाली जाने का प्लान है तो दिल्ली के कश्मीरी गेट से आप बस ले सकते हैं। यहां 24 घंटे बस की सुविधा मिलती है।

कोलकाता से दार्जिलिंग

    दार्जिलिंग की खूबसूरती की चर्चा पूरी दुनिया में है। यह शानदार जगह को देखने का असली मजा तो बस से ही है।

कोलकाता से दार्जिलिंग सफर

    बस से कोलकाता से दार्जिलिंग जाने के लिए 13 घंटे का समय लगता है। इस सफर के दौरान आप चाय के बागान, पहाड़, सुंदर वादियां और जंगली इलाके देख सकते हैं।

बेंगलुरु से ऊटी

    बेंगलुरु से ऊटी के लिए बस सुविधा हमेशा उपलब्ध रहती है। इस सफर के दौरान बस से आप नेचुरल खूबसूरती का मजा ले सकते हैं।

मुंबई से गोवा

    मुंबई से गोवा, बस का सफर बेहद मजेदार होता है। इस सफर में बस छोटे-छोटे रास्तों से होकर गुजरती है, जिसकी वजह से ट्रिप और यादगार बन जाता है।

मुंबई से गोवा सफर

    मुंबई से गोवा के लिए 24 घंटे बस मिलती है। ये सफर बस से 14 घंटे का है। अगर आप सच में खूबसूरत नजारों का मजा उठाना चाहते हैं तो बस से दिन में सफर करें।

दिल्ली से मसूरी

    'क्वीन ऑफ हिल्स' यानि कि मसूरी घूमने का असली मजा तो बस से ही है। मसूरी जाने के लिए दिल्ली के कश्मीरी गेट से बस मिलती है। दिल्ली से देहरादून का बस से सफर 6 घंटे का है।

मसूरी में लें मजा

    मसूरी में गर्मियों में ठंडी वादियों और सर्दियों में बर्फ का मजा लेने जा सकते हैं। बस से होते हुए आपको कई ऐसे खूबसूरत नजारे देखने को मिलेंगे, जिन्हें देखकर आपका दिल खुश हो जाएगा।

सफर का लें मजा

    अगर आप सही में भारत की खूबसूरती का आंनद लेना चाहती हैं तो बस से इन जगहों को जरूर एक्सप्लोर करें।

    स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें। साथ ही ट्रैवल से जुड़ी ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com