झुमरी तलैया में घूमने की जगहें


Sahitya
09-09-2022, 15:21 IST
www.herzindagi.com

    झुमरी तलैया का नाम तो आपने सुना ही होगा। आइए इस लेख यहां मौजूद कुछ बेहतरीन जगहों के बारे जानते हैं।

तिलैया डैम

    झुमरी तलैया में घूमने के लिए तिलैया डैम एक बेहतरीन जगह है। जब हज़ार फीट से भी अधिक की ऊंचाई से जब डैम का पानी गिरता है तो देखते ही बनता है।

कोडरमा रिजर्व फॉरेस्ट

    झुमरी तलैया का कोडरमा रिजर्व फॉरेस्ट कई प्रवासी पक्षियों के लिए प्रसिद्ध है। घने जंगलों के बीच घूमने के साथ-साथ जीप सफाई का भी आनंद उठा सकते हैं।

मां चंचला देवी मंदिर

    झुमरी तलैया के स्थानीय लोगों के लिए यह मंदिर बेहद ही पवित्र स्थल है। पहाड़ की चोटी पर होने के चलते यह मंदिर सैलानियों के बीच की काफी लोकप्रिय है।

पेट्रो जलप्रपात

    पेट्रो जलप्रपात एक बेहद ही खूबसूरत और चर्चित जगह है। जब 60 फीट से अधिक की ऊंचाई से पानी गिरता है तो नज़ारा देखते ही बनता है। मानसून में इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है।

ध्वजाधारी पहाड़

    ध्वजाधारी पहाड़ झुमरी तलैया के साथ-साथ झारखंड के लिए भी एक पवित्र स्थल है। पहाड़ की तलहटी पर भगवान शिव, राधाकृष्ण आदि देवी-देवताओं की प्रतिमा स्थापित हैं।

मकामारो हिल्स

    झुमरी तलैया का मकामारो हिल्स प्राकृतिक खूबसूरती के लिए पूरे झारखण्ड में फेमस है। यहां आप नेचर को करीब से महसूस कर सकते हैं। ट्रैकिंग का भी आनंद उठा सकते हैं।

सैनिक स्कूल

    सैनिक स्कूल झुमरी तलैया का एक प्राचीन और फेमस स्कूल है। इस स्कूल का निर्माण साल 1963 के आसपास किया गया था। इस स्कूल की संरचना देखने के लिए कई सैलानी पहुंचते हैं।

    आप भी झुमरी तलैया घूमने के लिए ज़रूर पहुंचें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। खूबसूरत जगहों से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com