Faridabad के पास मौजूद इन हिल स्टेशन पर लें घूमने का मजा


Megha Jain
08-09-2023, 17:30 IST
www.herzindagi.com

    फरीदाबाद घूमने के मामले में बड़े-बड़े शहरों को टक्कर देता है। यहां आप ऐतिहासिक इमारतों से लेकर खूबसूरत पार्क तक सब देख सकते हैं। आज हम आपको फरीदाबाद के आस-पास कुछ ऐसे हिल स्टेशन दिखाएंगे जहां आप केवल 5 हजार रुपए में घूम सकते हैं -

चायल

    चायल में लोग शांति पाने के लिए जाते हैं। यह जगह हिमाचल प्रदेश के सोलन में मौजूद है। ये जगह ऊंची-ऊंची चोटियों से घिरी हुई है। यहां दुनिया का सबसे ऊंचा क्रिकेट मैदान भी है।

चायल में क्या देखें

    चायल का शांत वातावरण, खूबसूरत हरियाली देखने लायक है। यहां का काली का टिब्बा, सिद्ध बाबा का मंदिर, चैल अभयारण्य और चैल गुरुद्वारा देखने लायक है।

मोरनी हिल्स

    यह हिल स्टेशन फरीदाबाद और दिल्ली दोनों से पास पड़ती है। यहां की हिमालय की शिवालिक श्रृंखला से पूरा शहर देखा जा सकता है। यहां की हरियाली आपका दिल जीत लेगी।

मोरनी हिल्स में घूमने की जगह

    मोरनी हिल्स में दिल्ली से सबसे ज्यादा घूमने के लिए लोग आते हैं। यहां आप मोरनी किला, मोरनी एडवेंचर पार्क, करोह पीक और टिक्कर ताल जैसी जगहों का लुत्फ उटा सकते हैं।

बडोग

    बडोग में ऊंची-ऊंची पहाड़ों की चोटियां और करोल टिब्बा ट्रेक, मोहन शक्ति राष्ट्रीय विरासत पार्क, मेनरी मठ और डगशाई जैसी जगहें देखने लायक हैं।

मसूरी

    फरीदाबाद के पास मौजूद मसूरी हिल स्टेशन में टूरिस्ट की सबसे ज्यादा बीड़ लगती है। यहां आप गर्मी और सर्दी किसी भी मौसम में जा सकते हैं। यहां आप मसूरी झील, जॉर्ज एवरेस्ट हाउस, क्राइस्ट चर्च का आनंद उठा सकते हैं।

मनाली

    यह हिल स्टेशन ब्यास नदी के किनारे और कुल्लू घाटी के अंतिम छोर पर स्थित है। मनाली में रोहतांग ला, भृगु झील और जोगिनी झरना देखने लायक हैं।

    आप भी फरीदाबाद के पास इन हिल स्टेशन को केवल 5 हजार रुपए में घूमने का लुत्फ उठा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com।