ऊटी की 7 सबसे बेहतरीन जगहें


Sahitya Maurya
15-05-2023, 16:46 IST
www.herzindagi.com

    अगर आप भी ऊटी घूमने जा रहे हैं तो यहां मौजूद इन बेहतरीन जगहों पर पार्टनर, परिवार या दोस्तों संग मस्ती-धमाल करने जा सकते हैं।

नीलगिरी पर्वत रेलवे

    नीलगिरि पर्वतीय रेलवे एक विश्व धरोहर स्थल होने के चलते देशी और विदेशी सैलानियों के बीच काफी फेमस है। खूबसूरत टॉय ट्रेन यात्रा मेट्टुपालयम से शुरू होती है और ऊटी में खत्म होती है।

ऊटी झील

    नीलगिरी पहाड़ियों के बीच में मौजूद ऊटी झील काफी फेमस और लोकप्रिय स्थान है। यहां दूर-दूर से लोग पिकनिक मनाने के लिए पहुंचते रहते हैं। कहा जाता है कि सलमान खान की फिल्म मैनें प्यार किया के एक गाने की शूटिंग यहीं हुई थी।

डोड्डाबेट्टा चोटी

    समुद्र तल से लगभग 8 हजार से भी अधिक फीट की ऊंचाई पर मौजूद डोड्डाबेट्टा चोटी दक्षिण-भारत के सबसे ऊंचे स्थान में से एक है। यहां से कई लुभावने दृश्य देख सकते हैं।

प्यकारा जलप्रपात

    ऊटी से लगभग 20 किमी की दूरी पर मौजूद एक बेहद ही खूबसूरत जगह है। यह स्थान पिकिनिक के रूप में काफी फेमस है। मानसून में इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है।  

बोटैनिकल गार्डन

    हजार किस्म से अधिक प्रकार के फूलों और पेड़ों से भरपूर ऊटी का बोटैनिकल गार्डन भही घूमने के लिए एक बेस्ट स्थान है। यह एक वृक्ष मौजूद है जिसे 20 मिलियन वर्ष पुराना माना जाता है।

कामराज सागर झील

    ऊटी बस स्टैंड से लगभग 10 किसी की दूरी पर मौजूद कामराज सागर झील भी एक फेमस स्थान है। यह झील चारों तरफ से हरे-भरे जंगल से घिरा हुआ है।

फर्नहिल महल

    फर्नहिल महल एक ऐतिहासिक महल है। इसके बारे में बोला जाता है कि यह मैसूर के महाराजा का ग्रीष्मकालीन बंगला था।

    क्या आपको इन जगहों के बारे में पहले से जानकारी थी। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर जरूर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com