कानपुर की 8 फेमस जगहें


Sahitya Maurya
11-04-2023, 13:28 IST
www.herzindagi.com

    अगर आप भी उत्तर प्रदेश के कानपुर में घूमने के लिए बेहतरीन जगहों की तलाश कर रहे हैं तो इन हसीन जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।

मोती झील

    मोती झील कानपुर के सबसे खूबसूरत और फेमस पर्यटन स्थलों में से एक है जो कि कानपुर के बेनाझाबर इलाके में स्थित है। कहा जाता है कि इस खूबसूरत झील का निर्माण ब्रिटिश काल में पानी की सुविधा के लिए बनवाया गया था।

श्री राधा कृष्ण मंदिर

    मोती झील कानपुर के सबसे खूबसूरत और फेमस पर्यटन स्थलों में से एक है जो कि कानपुर के बेनाझाबर इलाके में स्थित है। कहा जाता है कि इस खूबसूरत झील का निर्माण ब्रिटिश काल में पानी की सुविधा के लिए बनवाया गया था।

बिठूर

    गंगा नदी के तट पर स्थित बिठूर एक छोटा, लेकिन बहुत ही प्रसिद्ध गांव है। इस जगह के बारे में कहा जाता है कि रामायण काल के दौरान माता सीता अपने निर्वासन के दौरान यहां पर रुकी थीं।  

कानपुर चिड़ियाघर

    लगभग 190 एकड़ के विशाल भू भाग में फैला हुआ कानपुर चिड़ियाघर सैलानियों के बीच काफी फेमस है। मनोरम वातावरण के लिए यहाँ हर दिन हजारों सैलानी घूमने पहुंचते हैं।

कांच का मंदिर

    कांच का मंदिर कानपुर के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है जो कि जैन धर्म को समर्पित है। इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि यहां भगवान महावीर और जैन धर्म के 23 तीर्थ की प्रतिमाएं मौजूद है।

इस्कॉन मंदिर

    कानपुर का इस्कॉन मंदिर भी पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय और पवित्र माना जाता है। कहा जाता है कि इस मंदिर को साल 2014 में श्रद्धालुओं के लिए खोला गया था।

फूल बाग

    फूल बाग को क्वीन विक्टोरिया पार्क के नाम से जाना जाता है। यह फेमस पार्क प्रकृति प्रेमियों के बीच काफी प्रसिद्ध है। कहा जाता है कि ब्रिटिश काल में लोगों के लिए एक प्रसिद्ध मनोरंजन का केंद्र हुआ करता था।

गौतम बुद्ध पार्क

    गौतम बुद्ध पार्क कानपुर का एक बेहद लोकप्रिय और आकर्षक पर्यटन स्थल है। यह फेमस पार्क शांत वातावरण के लिए जाना जाता है।

    उत्तर प्रदेश के किसी अन्य शहरों में मौजूद बेहतरीन और अद्भुत जगहों के बारे में जानना चाहते हैं और घूमने का प्लान बना रहे हैं तो पढ़ते रहे herzindagi.com