अगर आप भी बंगलुरु में हसीन और रोमांटिक जगहों की तलश कर रहे हैं तो फिर आप इन जगहों पर पार्टनर के साथ पहुंच सकते हैं।
नंदी हिल्स
अगर आप बादलों के बीच पार्टनर के साथ कुछ हसीन पल बिताना चाहते हैं तो फिर आपको नंदी हिल्स ज़रूर पहुंचना चाहिए। यह हिल्स आसपास के शहरों में भी रोमांटिक स्थान के लिए फेमस है।
लाल बाग बॉटानिकल गार्डन
पार्टनर के साथ सोमांस की चाह रखने वालों के लिए यह एक बेहद ही रोमांटिक और हसीन जगह है। इस बाग के अंदर एक खूबसूरत झील भी मौजूद है।
उल्सूर झील
अगर आप झील के किनारे पार्टनर के साथ कुछ हसीन पल बिताना चाहते हैं तो फिर आपको उल्सूर झील ज़रूर पहुंचना चाहिए। यह स्थान रोमांटिक एक्टिविटीज के लिए फेमस माना जाता है।
बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क
बेंगलुरु में कपल्स में घूमने के लिए जब भी सबसे अच्छी जगह की बात होती है तो उसमें बन्नेरघट्टा नेशनल पार्क का नाम ज़रूर लिया जाता है। पार्टनर के साथ यहां रोमांचकारी सफारी राइड भी कर सकते हैं।
थोट्टिकल्लू फॉल्स
जब कई मीटर से भी अधिक की ऊंचाई पर से थोट्टिकल्लू फॉल्स का पानी गिरता है तो नज़ारा सिर्फ देखने का ही मन करता है।
लुम्बिनी गार्डन
लुम्बिनी गार्डन एक ऐसी जगह है जहां आप अपने पार्टनर के साथ भरपूर रोमांचकारी सवारी, नौका विहार और लहर पुल जैसी कई एक्टिविटीज को एन्जॉय कर सकते हैं।
ऑलिव बार एंड किचन
लाइटिंग, सॉफ्ट म्यूज़िक और एलिगेंट डेकोरेशन के साथ आप पार्टनर के साथ हसीन पल बिताने के अलावा लंच या डिनर करना चाहते हैं तो ऑलिव बार एंड किचन पहुंच सकते हैं।
अगर आप भी इसी तरह की स्टोरी पढ़ना चाहते हैं जुड़े रहे Herzindagi.com के साथ और इस स्टोरी को ज़रूर शेयर करें।