जीवन की बोरियत को दूर करने के लिए दोस्तों के साथ घूमने का प्लान करना बेहद जरूरी है। आइए जानें भारत के कुछ खास प्लेसेस के बारे में, जहां फ्रैंड्स के साथ आप भी घूमने जा सकते हैं।
माउंट आबू
माउंट आबू, राजस्थान का मशहूर हिल स्टेशन है, जहां आप हरे-भरे मैदानों को देख सकते हैं। दोस्तों के साथ इस हिल स्टेशन के अलावा राजस्थान के कुछ अन्य प्लेसेस को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
पचमढ़ी
पचमढ़ी, मध्यप्रदेश का प्रमुख हिल स्टेशन है, जहां इस मौसम में घूमना बेहद मजेदार होता है। यहां आप सफारी में दोस्तों के साथ पहाड़ों का आनंद ले सकते हैं।
दिल्ली
भारत की राजधानी दिल्ली में आप दोस्तों के साथ पुरानी एतिहासिक जगहों को देखने के अलावा, क्लब, बार आदि जगहों पर शानदार पल का मजा ले सकते हैं।
दार्जिलिंग
हरे-भरे चाय के बगान व खूबसूरत पहाड़ियां, दार्जिलिंग की शोभा बढ़ाते हैं। यहां आप दोस्तों के साथ यादगार समय बीता सकते हैं।
लोनावला
महाराष्ट्र में स्थित लोनावला एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जहां इस मौसम में घूमना बेहद आनंददायक होता है, लेकिन बारिश अगर ज्यादा हो रही है, तो जगह का पता करके ही प्लान बनाएं।
मसूरी
उत्तराखंड में पर्वतों पर बसा मसूरी, अपने खूबसूरत लोकेशन के लिए बेहद मशहूर है। यहां दोस्तों के संग आप ट्रैकिंग का भी मजा ले सकते हैं, लेकिन फिलहाल मौसम को देखते हुए प्लान बनाएं।
अन्य जगहें
मौसम को देखते हुए आप दोस्तों के संग मनाली, शिमला, ऋषिकेश आदि जगहों का भी प्लान कर सकते हैं। इन जगहों पर आप दोस्तों के संग यादगार पल को एंजॉय कर सकते हैं।
आप भी दोस्तों के संग इन जगहों का करें प्लान। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ट्रैवल से जुड़ी ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com