महाराष्ट्र के लवासा में घूमने की 8 बेहतरीन जगहें


Sahitya Maurya
14-04-2023, 15:49 IST
www.herzindagi.com

    महाराष्ट्र में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस बार आपको लवासा की इन बेहतरीन और अद्भुत जगहों को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। आइए जानते हैं।

तिकोना फोर्ट

    तिकोना फोर्ट लवासा में घूमने की सबसे अच्छी जगहों में से एक है। इस फोर्ट के आसपास की जगहें ट्रेकिंग जैसी एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए फेमस हैं। मानसून में इस जगह की खूबसूरती देखने लायक होती है।  

दासवे व्यूपॉइंट

    कहा जाता है कि जो भी सैलानी लवासा की अद्भुत खूबसूरती देखना चाहत है वो दासवे व्यूपॉइंट  ज़रूर पहुंचता है। यह सुन्दर परिदृश्यों के दृश्य के लिए काफी फेमस है।

वरसगांव बांध

    लवासा में मौजूद वरसगांव बांध एक फेमस और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। मानसून के समय यहां हर रोज हजारों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।

टेमघर बांध

    वरसगांव बांध की तरह टेमघर बांध भी लवासा का एक फेमस और लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। हरी भरी हरियाली और अपने आकर्षक नजारों के कारण यह बांध काफी फेमस है।

बम्बूसा

    कहा जाता है कि बम्बूसा एक ऐसी जगह है जो बांस से बने शिल्प और कलाकृतियों को प्रदर्शित करता है, इसलिए इसका नाम भी बम्बूसा है।

लेकशोरे वाटर स्पोर्ट्स

    लवासा में जिस सैलानी को वाटर एक्टिविटी करने का शौक होता है वो सबसे पहले यहां मौजूद लेकशोरे वाटर स्पोर्ट्स पॉइंट पर पहुंचता है। मानसून में सबसे अधिक सैलानी पहुंचते हैं।

घानागढ़ किला

    अगर आप लवासा का इतिहास जानना चाहते हैं और किसी ऐतिहासिक स्थल पर घूमना चाहते हैं तो फिर आपको यहां मौजूद घानागढ़ किला जरूर पहुंचना चाहिए।

देवकुंड जलप्रपात

    देवकुंड जलप्रपात/वाटरफॉल को लवासा का छिपा हुआ एक खजाना माना जाता है। मानसून में यहां हर दिन लाखों लोग घूमने के लिए पहुंचते हैं।

    अगर आप भी महाराष्ट्र में मौजूद अन्य बेहतरीन और खूबसूरत जगहों के बारे में जानना चाहते हैं तो फिर जुड़े रहे herzindagi.com के साथ।