वेलेंटाइन वीक में पार्टनर के संग इन रोमांटिक जगहों को करें एक्सप्लोर
Smriti Kiran
11-02-2025, 09:11 IST
www.herzindagi.com
फरवरी का महीना चल रहा है और कपल वेलेंटाइन वीक को सेलिब्रेट करने में लगे हुए हैं। ऐसे में घूमना-फिरना तो बनता है। आइए आज जानेंगे वेलेंटाइन वीक में घूमने लायक कुछ खूबसूरत जगहों के बारे में, जहां आप भी अपने पार्टनर के साथ एक्सप्लोर कर सकते हैं।
आगरा
आगरा में मौजूद ताजमहल प्रेम का प्रतीक है। इस मकबरे को मुगल सम्राट शाहजहां ने अपनी बेगम मुमताज की याद में बनवाया था। इसकी खूबसूरती देखने लोग देश ही नहीं विदेशों से भी आते हैं। ताजमहल के अलावा आप वहां मौजूद किले को भी देख सकते हैं।
गोवा
अगर बजट ठीक-ठीक है, तो गोवा का प्लान कर सकते हैं। वहां अपने साथी के साथ खूबसूरत बीच पर रोमांटिक टाइम स्पेंड कर सकते हैं। गोवा में आप नाइट लाइफ का भी मजा ले सकते हैं।
ऊटी
तमिलनाडु में मौजूद ऊटी बेहद खूबसूरत जगह है। वहां का रोमांटिक मौसम, सुरम्य वादियां और प्राकृतिक सुंदरता आपका मन मोह लेगी। पार्टनर के साथ वहां यादगार समय बीता सकते हैं।
शिमला-मनाली
अगर आप दिल्ली के आसपास रहते हैं, तो 2-3 दिनों की ट्रिप में मनाली व शिमला का प्लान कर सकते हैं। इस सीजन में वहां का मौसम भी मस्त रहता है। इन जगहों पर साथी के साथ घूमने का अलग मजा है।
जम्मू-कश्मीर
वैलेंटाइन वीक में आप जम्मू-कश्मीर का भी प्लान कर सकते हैं। वहां की खूबसूरत वादियां व झील आपको आनंदित कर देगी। साथी के साथ इससे अच्छा घूमने लायक जगह कोई नहीं है।
केरल
अगर आपके साथ पर्याप्त समय है, तो केरल एक्सप्लोर कर सकते हैं। कुमारकोम और मुन्नार इस राज्य की सबसे खूबसूरत जगहें हैं, जहां के लिए आप भी प्लान कर सकते हैं। वहां आप साथी के साथ बैकवाटर का भी मजा ले सकते हैं।
दार्जलिंग
पश्चिम बंगाल राज्य के उत्तर में पूर्वी हिमालय की तलहटी में स्थित दार्जिलिंग एक खूबसूरत हिल स्टेशन है। यहां हर साल बड़ी संख्या में कपल्स वेलेंटाइन डे पर घूमने के लिए आते हैं। इस जगह पर आप ब्रिटिश शासन काल के अवशेषों को भी देख सकते हैं।
इन सबके अलावा जयपुर, मसूरी, नैनीताल, लैंसडाउन आदि जगहों का भी प्लान कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com