Ramleela Mela 2024: दिल्ली की इन 7 जगहों पर देखने जाएं शानदार दशहरा मेला
Jyoti Shah
08-10-2024, 07:00 IST
www.herzindagi.com
शारदीय नवरात्रि के साथ-साथ देशभर में दशहरा भी बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। इन दस दिनों के दौरान लोग रामलीला मेला देखने अपने परिवार और दोस्तों के साथ जाते हैं। ऐसे में अगर इस साल भी दशहरा मेला का आनंद लेना चाहते हैं, तो दिल्ली की इन बेस्ट जगहों पर जा सकते हैं।
रोहिणी रामलीला मेला
बड़ा और शानदार दशहरा मेला देखना चाहती हैं, तो रोहिणी जा सकती हैं। यहां रामलीला देखने के साथ-साथ आप झूलों और लजीज खाने का मजे ले सकते हैं।
द्वारका सेक्टर-10 मेला
अगर आप द्वारका में रहते हैं, तो दिल्ली के बेस्ट दशहरा मेला में से एक द्वारका सेक्टर-10 का मेला देखने जा सकते हैं। यहां आपको खूब मजा आएगा।
रामलीला मैदान
यहां दिल्ली का बहुत मशहूर दशहरा मेला लगता है। रामलीला मैदान लाल किला और चांदनी चौक दोनों मेट्रो स्टेशन से आपको पास पड़ेगा।
पंजाबी बाग दशहरा मेला
विशाल दशहरा मेला देखने आप पंजाबी बाग भी जा सकते हैं। अगर बड़े-बड़े झूले झूलने के शौकीन हैं, तो इस रामलीला ग्राउंड को एक बार जरूर एक्सप्लोर करें।
जनकपुरी मेला
अगर आपका घर जनकरपुरी के आसपास है, तो यहां भी मेला देखने जा सकते हैं। खाने-पीने की लजीज चीजों के साथ-साथ यहां शानदार राइड्स का लुत्फ उठाने आप जा सकते हैं।
लाल किला मेला
दिल्ली के टॉप दशहरा मेला के लिस्ट में शामिल लाल किला में भी आप मेला देखने जा सकते हैं। यहां लोग दूर-दूर से रामलीला देखने के लिए आते हैं।
पीरागढ़ी चौक मेला
रामलीला देखने के लिए आप पीरागढ़ी चौक मेला भी जा सकते हैं। यहां पर बहुत बड़ा मेला लगता है। वहीं, इस ग्राउंड में आपको रावण दहन देखने में भी बहुत मजा आएगा।
दिल्ली के इन रामलीला मेला का दीदार करने एक बार जरूर जाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।