ऑयली स्किन के कारण कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं, लेकिन नीम का पेस्ट इन समस्याओं को दूर करने में कारगर साबित होता है। आइए जानते हैं सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट चेहरे के लिए नीम के पेस्ट के फायदे।
चेहरे पर नीम का पेस्ट लगाएं
नीम के पेस्ट में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं, जो स्किन से जुड़ी समस्याओं को कम करने में मदद करते हैं।
नीम का पेस्ट लगाने का तरीका
सबसे पहले नीम पाउडर में हल्दी मिलाकर एक पेस्ट तैयार करें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और कुछ देर बाद गुनगुने पानी से धो लें। इसके बाद स्किन को मॉइस्चराइज करना न भूलें। इससे पिंपल्स की समस्या कम हो जाती है।
ऐसे बनाएं नीम फेस पैक
आप नीम पाउडर से फेस पैक भी बना सकते हैं। इसके लिए बेसन में नीम पाउडर, हल्दी और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें और इसके बाद स्किन को मॉइस्चराइज करना न भूलें।
नीम का पेस्ट लगाने के फायदे
डेड स्किन हटाने और पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए नीम और बेसन का मिश्रण फायदेमंद होता है। यह अतिरिक्त तेल को नियंत्रित कर स्किन को साफ और स्वस्थ बनाता है।
नाइट क्लींजर बनाएं
रात के समय चेहरे से धूल, मिट्टी और अतिरिक्त तेल हटाने के लिए नीम पाउडर में एलोवेरा और गुलाब जल मिलाकर हल्के हाथों से मसाज करें। इससे ब्लैकहेड्स से छुटकारा मिलेगा और त्वचा साफ व तरोताजा महसूस होगी।
फंगल इन्फेक्शन से राहत
गर्मियों के दिनों में त्वचा बेजान हो जाती है, ऐसे में सप्ताह में दो बार नीम का पेस्ट लगाएं। यह फंगल इन्फेक्शन और पिंपल्स को कम करने में मदद करता है, जिससे त्वचा साफ और स्वस्थ बनी रहती है।
बेदाग त्वचा के लिए नीम का पेस्ट
स्किन पर ग्लो बढ़ाने और बेदाग त्वचा पाने के लिए नीम का पेस्ट लगाना फायदेमंद होता है। इससे पिंपल्स और दाने कम होते हैं, जिससे त्वचा साफ और निखरी दिखती है।
स्किन पर ग्लो बढ़ाने और बेदाग त्वचा पाने के लिए नीम का पेस्ट लगाना फायदेमंद होता है। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com