गुलाब जल में ग्लिसरीन मिलाकर लगाने से क्या होता है?
Smriti Kiran
07-01-2025, 09:41 IST
www.herzindagi.com
सर्दियों में स्किन को मुलायम बनाने के लिए गुलाब जल और ग्लिसरीन मिलाकर लगा सकते हैं। ये अन्य मॉइश्चराइजर के मुकाबले आपकी स्किन को ज्यादा मुलायम और ग्लोइंग बनाता है। आइए जानें इसके फायदे-
रूखी त्वचा को दे आराम
सर्दियों में त्वचा रूखी हो जाती है, जिस कारण वो बेजान नजर आने लगती है। इससे छुटकारा पाने के लिए आप गुलाब जल में ग्लिसरीन मिलाकर लगाएं।
स्किन करे मॉइश्चराइज
सर्दियों में खिली-खिली त्वचा पाना चाहते हैं, तो गुलाब जल और ग्लिसरीन को मिक्स करके लगा सकते हैं। अन्य मॉइश्चराइजर की जगह ये ज्यादा असरदार है।
एजिंग की समस्या दूर करे
गुलाब जल में ग्लिसरीन मिलाकर स्किन पर अप्लाई करने से एजिंग की समस्या भी दूर होती है। इससे स्किन पर नमी बनी रहती है।
ओपन पॉर्स से छुटकारा
ओपन पॉर्स की समस्या है, तो गुलाब जल में ग्लिसरीन मिलाकर लगा सकते हैं। इससे स्किन पर रौनक भी बढ़ती है।
झुर्रियां दूर करे
गुलाब जल में ग्लिसरीन मिलाकर लगाने से झुर्रियां और डेड सेल्स से भी राहत मिलती है। सर्दियों में ये ज्यादा असरदार है।
ताजगी बढ़ाए
गुलाब जल में ग्लिसरीन मिलाकर स्किन पर लगाने से ताजगी मिलती है और पिगमेंटेशन की समस्या भी दूर होती है।
ऐसे लगाएं
2 चम्मच गुलाब जल में 3-4 बूंद ग्लिसरीन मिलाएं और उसे स्किन पर लगाते हुए मलें। इससे स्किन पहले से ज्याद मुलायम नजर आएगी।
आप भी गुलाब जल में ग्लिसरीन मिलाकर लगाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com