रोजाना चेहरे पर नारियल पानी लगाने से क्या होता है?
Smriti Kiran
02-04-2025, 11:55 IST
www.herzindagi.com
नारियल पानी में मौजूद गुण न केवल सेहत के लिए लाभकारी है बल्कि इससे स्किन भी ग्लोइंग और एजिंग फ्री बनती है। इसे आप पीने के अलावा चेहरे पर भी लगा सकते हैं। इसे आप डायरेक्ट भी स्किन पर लगा सकते हैं या फिर इसमें बेसन, हल्दी और नींबू का रस मिलाकर उबटन बना सकते हैं। आइए जानें नारियल पानी चेहरे पर लगाने से क्या होता है-
स्किन हाइड्रेट रखे
नारियल पानी में इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं, जिस कारण इसे पीने से शरीर हाइड्रेट रहता है और इसे चेहरे पर लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है।
दाग-धब्बे दूर करे
नारियल पानी में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से होने वाले नुकसान से बचाते हैं और चेहरे के दाग-धब्बों को कम करते हैं।
स्किन बनाए ग्लोइंग
नारियल पानी में विटामिन-सी भी होता है, जो स्किन को ग्लोइंग और एजिंग फ्री बनाने में मददगार है। इसे आप कॉटन की मदद से चेहरे पर लगा सकते हैं।
फोड़े-फुंसी से राहत
नारियल पानी में एंटीबैक्टीरियल गुण भी होता है, जो त्वचा पर होने वाले फोड़े-फुंसी की समस्या से राहत देता है।
टोनर की तरह करे असर
नारियल पानी नेचुरल टोनर की तरह चेहरे पर काम करता है। इसे आप स्प्रे बोतल में भरकर दिन में कई बार चेहरे पर स्प्रे कर सकते हैं। इससे स्किन पर फ्रेशनेस बनी रहेगी।
स्किन को रखे हेल्दी
नारियल पानी में अमीनो एसिड के साथ-साथ कई नेचुरल तत्व भी होते हैं, जो स्किन को हेल्दी बनाए रखने में मददगार है।
डार्क सर्कल हटाए
आंखों के आसपास का कालापन दूर करने के लिए नारियल पानी को आंखों के नीचे कॉटन में लगाकर 10 चिपका कर रखें। इससे आंखों को ताजगी मिलेगी और डार्क सर्कल से छुटकारा भी मिलेगाा।
आप भी चेहरे पर लगाएं नारियल पानी। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com