एलोवेरा जेल और विटामिन ई चेहरे पर लगाने से क्या होता है?
Nikki Rai
07-03-2024, 06:25 IST
www.herzindagi.com
विटामिन-ई कैप्सूल में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। यदि इसे एलोवेरा जेल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाया जाए, तो इससे कई तरह की समस्याएं दूर होती हैं। आइए जानें एलोवेरा जेल और विटामिन ई चेहरे पर लगाने से क्या होता है?
स्किन रहती है हाइड्रेट
एलोवेरा जेल और विटामिन ई को मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन हाइड्रेट रहती है। इसके इस्तेमाल से स्किन पर नमी बनी रहती है।
एजिंग रोके
एलोवेरा जेल और विटामिन ई कैप्सूल में एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाने से बुढ़ापे के लक्षण कम होते हैं और झुर्रियां कम होती हैं।
दाग-धब्बे कम करे
विटामिन ई कैप्सूल में टोकोफेरॉल होता है, जो स्किन पर मौजूद दाग-धब्बों को कम करने का काम करता है। इससे एलोवेरा जेल के साथ लगाने से स्किन पर चमक आती है।
चेहरे पर आएगा ग्लो
एलोवेरा जेल और विटामिन ई का मिश्रण त्वचा को न केवल हाइड्रेट करता है, बल्कि इससे स्किन पर ग्लो भी आता है।
पिग्मेंटेशन करे कम
अगर आप चेहरे की झाइयों को कम करना चाहते हैं, तो एलोवेरा जेल और विटामिन ई को मिक्स करके लगाएं। इसे रोजाना रात को सोने से पहले लगाएं। इससे झाइयां काफी कम होने लगेंगी।
एक्ने होंगे दूर
एलोवेरा जेल में जीवाणुरोधी गुण होते हैं, विटामिन-ई के साथ इसे लगाने से एक्ने की समस्या दूर होती है। इससे स्किन पर मौजूद दाग भी कम होने लगते हैं।
सूजन कम करे
यदि आपके चेहरे और आंखों के आसपास पफीनेस रहती है, तो इसे कम करने के लिए एलोवेरा जेल और विटामिन-ई कैप्सूल कारगर है।
एलोवेरा जेल और विटामिन ई चेहरे पर लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com