चावल के आटे से ऐसे करें बालों को स्ट्रेट


Lakshita Negi
12-05-2025, 14:05 IST
www.herzindagi.com

    बालों को स्ट्रेट करने के लिए लोग हीटिंग टूल्स और केमिकल ट्रीटमेंट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिससे बाल डैमेज होकर टूटने लगते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपके किचन में पड़ा चावल का आटा आपके बालों को नेचुरली स्ट्रेट करने में मदद करता है। आइए जानें चावल के आटे से कैसे बालों को स्ट्रेट किया जा सकता है।

बालों को स्ट्रेट करने के लिए सामग्री

    बालों को स्ट्रेट करने के लिए चावल का आटा, एलोवेरा जेल और थोड़ा सा दूध ले लें। बस इन 3 चीजों से नेचुरल हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क बना सकते हैं।

मास्क बनाने का तरीका

    हेयर स्ट्रेटनिंग मास्क बनाने के लिए 1 कटोरे में 2 चम्मच चावल का आटा ले लें इसमें 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 4 चम्मच दूध मिलाकर एक थिक पेस्ट बना लें।

बालों पर मास्क लगाने का तरीका

    इस मास्क को बालों में लगाने से पहले बालों को कंघी से सुलझा लें। इसके बाद स्कैल्प से टिप्स तक मास्क लगाएं और ब्रश या उंगलियों से सीधे स्ट्रोक में लगाएं।

हेयर मास्क कितनी देर लगाएं

    बालों को स्ट्रेट करने के लिए इस हेयर मास्क को 40 मिनट के लिए लगाकर रखें। आप चाहें तो शॉवर कैप पहन सकती हैं, ताकि यह आसानी से सूख पाए। 

हेयर मास्क को वॉश कैसे करें?

    हल्के गुनगुने पानी से बालों को धो लें और शैंपू से वॉश करें। इसके बाद बालों में कंडीशनर जरूर लगाएं।

हफ्ते में कितनी बार हेयर मास्क लगाएं

    चावल के आटे के इस हेयर मास्क को हफ्ते में 2 बार बालों में लगाएं और कुछ ही हफ्तों में बालों पर फर्क नजर आने लगेगा और बाल नेचुरली स्ट्रेट दिखेंगे।

किस हेयर टाइप के लिए फायदेमंद

    चावल के आटे का हेयर मास्क घुंघराले, फ्रिजी और उलझे बालों को स्मूद और स्ट्रेट करने के लिए फायदेमंद होता है। यह ड्राई बालों के लिए भी काफी असरदार होता है। 

    आप भी चावल के आटे के इस हेयर मास्क का इस्तेमाल करें और अपने बालों को नेचुरली स्ट्रेट करें। अगर आपको हमारी स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए herzindgi.com पर क्लिक करें।

Image Credit : canva