बाजार में आजकल कई तरह की वैक्स और क्रीम उपलब्ध हैं, लेकिन इनके इस्तेमाल से त्वचा से जुड़ी कुछ समस्याएं हो सकती हैं। इसी कारण से कुछ महिलाएं पीठ की वैक्सिंग करवाने से हिचकिचाती हैं।
पीठ की वैक्सिंग करवाने से पहले जान लें ये 5 बातें
अगर सही तरीके से और कुछ बातों का ध्यान रखते हुए वैक्सिंग की जाए, तो यह सुरक्षित और असरदार हो सकती है। चलिए यहां जानते हैं शहनाज हुसैन से।
नींबू या चीनी से बनी वैक्स
अगर आप पीठ पर वैक्सिंग करवाना चाहती हैं, तो नींबू या चीनी से बनी वैक्स का इस्तेमाल करें। ये प्राकृतिक होती हैं और त्वचा को सॉफ्ट बनाने में मदद करती हैं। साथ ही, इससे बाल आसानी से निकलते हैं।
स्क्रब करना न भूलें
वैक्सिंग से पहले पीठ पर हल्का स्क्रब जरूर करें। इससे मृत त्वचा हटती है और वैक्सिंग ज्यादा अच्छे से होती है।
एलोवेरा जेल या लोशन लगाएं
वैक्सिंग से पहले पीठ पर एलोवेरा जेल या कोई माइल्ड लोशन लगाएं, ताकि त्वचा ठंडी रहे और जलन कम हो।
खीरे का रस लगाएं
अगर वैक्सिंग के बाद पीठ पर जलन या हल्की सूजन महसूस हो, तो खीरे का रस लगाएं। यह ठंडक पहुँचाने के साथ-साथ सूजन को भी कम करता है।
कोल्ड वैक्स करवाएं
अगर आप ज्यादा एरिया में वैक्सिंग करवाते हैं तो हमेशा कोल्ड वैक्स करवाएं। इसके अलावा चॉकलेट वैक्स में कोको बीन्स और डार्क चॉकलेट वैक्स ही करवाएं।
गर्म पानी से न नहाएं
पीठ की वैक्सिंग के बाद गर्म पानी से न नहाएं साथ ही स्किन को धूप से बचाएं और एंटीसेप्टिक क्रीम का इस्तेमाल करेें। इससे आपको लालिमा या सूजन नहीं होगी।
पीठ की वैक्सिंग के बाद गर्म पानी से न नहाएं साथ ही स्किन को धूप से बचाएं और एंटीसेप्टिक क्रीम का इस्तेमाल करेें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com