बेदाग और चमकती त्वचा के लिए चुकंदर से ऐसे बनाएं सीरम


Jyoti Shah
20-03-2025, 08:10 IST
www.herzindagi.com

    हम अपनी स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बनाए रखने के लिए कई प्रकार के महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स यूज करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि घर पर रखी कुछ चीजें ही हमें ब्यूटी प्रोडक्ट्स जैसे ग्लो नेचुरली दे सकती हैं। इसी कड़ी में आज हम जानेंगे घर पर चुकंदर से फेस सीरम बनाने का तरीका और फायदों के बारे में।

इन चीजों की पड़ेगी जरूरत

    चुकंदर से सीरम बनाने के लिए आपको 1 चुकंदर, 2 चम्मच एलोवेरा जेल, 1 चम्मच ग्लिसरीन और 2 विटामिन-ई के कैप्सूल की जरूरत पड़ेगी।

कैसे बनाएं चुकंदर का सीरम?

    इन सभी चीजों को एक जगह इकट्ठा कर लें। इसके बाद, 1 चुकंदर को अच्छी तरह वॉश करके इसे ऊपर और नीचे काट लें। अब मिक्सी में चुकंदर पीसकर इसका जूस निकालें।

सीरम बनाने के स्टेप्स

    जूस को छन्नी या कॉटन के कपड़े से एक कटोरी में छानें। इसके बाद, एलोवेरा जेल, ग्लिसरीन और विटामिन-ई की कैप्सूल जूस में डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें।

शीशी में स्टोर करें सीरम

    मिश्रण तैयार करने के बाद इसे किसी कांच की छोटी सी शीशी में स्टोर करके रखें। इसका रोजाना रात में इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है।

कैसे लगाएं सीरम?

    रात में सोने से पहले फेस वॉश कर लें और फिर, सीरम की कुछ ड्रॉप्स को फेस पर लगाकर मसाज करें। ऐसा करने से स्किन पर नेचुरल ग्लो आने लगता है।

दाग-धब्बे होंगे कम

    इस होममेड सीरम का इस्तेमाल करने से चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को कम करने में मदद मिलती है। साथ ही, टैनिंग भी कम होने लगती है।

झाइयों से राहत

    अगर झाइयों से परेशान हैं, तो रोज रात को इस सीरम को लगाकर सो सकती हैं। इससे झाइयां कम होती हैं और स्किन हाइड्रेट होती है।

    इस सीरम का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर कर लें। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।

Image Credit : canva.com, freepik.com