दुपट्टे को ऐसे करें स्टाइल, लगेंगी खूबसूरत


Megha Jain
16-10-2023, 08:30 IST
www.herzindagi.com

    शादी में खूबसूरत दिखना हर किसी की चाह होती है। शादी में आउटफिट से लेकर ज्वेलरी तक हर चीज का खास ध्यान रखा जाता है, लेकिन जो एक चीज आपको सबसे ज्यादा खूबसूरत बनाती है, वो है दुपट्टा। जी हां, आप चाहें लहंगा पहनें या सूट, उस पर दुपट्टा अगर सही तरीके से कैरी करेंगी, तो लुक में चार चांद लग जाएंगे। आइए, शादियों के सीजन में आपको आउटफिट के साथ दुपट्टा कैरी करने के अलग-अलग स्टाइल बताते हैं -

शॉल की तरह

    आप दुपट्टे को शॉल की तरह कैरी कर सकती हैं। इससे आपको स्टाइलिश लुक मिलेगा। सिंपल सूट के साथ शॉल की तरह दुपट्टा स्टाइल करने से आप खूबसूरत और फैशनेबल लगेंगी।

कॉन्ट्रास्टिंग दुपट्टा

    कॉन्ट्रास्टिंग दुपट्टा का फैशन कभी भी नहीं जाता है। ऐसे में आप लाइट कलर के सूट या मिरर वर्क लहंगे के साथ कॉन्ट्रास्टिंग दुपट्टा पेयर कर सकती हैं। आप उसे किनारे की तरफ से कैरी करें।

कोट की तरह

    आप दुपट्टे को कोट या जैकेट स्टाइल में भी कैरी कर सकती हैं। यह स्टाइल बहुत पसंद किया जाता है। अगर आपका दुपट्टा हैवी है, तो इसे कोट की तरह पहनें और बीच में बेल्ट लगाकर लुक को पूरा कर लें।

कैप की तरह

    आप सूट या लहंगे के साथ दुपट्टे को केप स्टाइल में कैरी कर सकती हैं। इसके लिए आप केप स्टाइल ब्लाउज और गाउन के साथ भी केप स्टाइल दुपट्टा ले सकती हैं। यह आपको स्टाइलिश लुक देगा।

वन साइ़ड करें कैरी

    आप चाहें सूट पहनें या लहंगा, उसके साथ आप दुपट्टे को वन साइड स्टाइल कर सकती हैं। इससे आप दुपट्टे को आसानी से कैरी कर पाएंगी और आपको एक फैशनेबल लुक भी मिलेगा।

स्टॉल की तरह

    आप वेस्टर्न, लहंगे या सूट के साथ दुपट्टे को स्टॉल की तरह पहन सकती हैं। अगर दुपट्टे पर हैवी बॉर्डर है, तो आपका लुक और भी शानदार लगेगा और आप हर महफिल की जान बन जाएंगी।

गले में डालें दुपट्टा

    किसी भी एथनिक वियर के साथ गले में दुपट्टा लेना बहुत ही शानदार तरीका है। इससे आपके सिंपल सूट या लहंगे को भी एक अलग और बेहतरीन लुक मिलेगा।

    आप भी शादी के दौरान एथनिक वियर के साथ इन तरीकों से दुपट्टे को स्टाइल करके हसीन लुक पा सकती हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com।