फेशियल से चेहरे पर निखार आता है। त्वचा सॉफ्ट और स्मूद बनती है, लेकिन कई बार कुछ गलतियों के कारण चेहरे के ग्लो पर असर पड़ता है।
आज हम इस लेख में फेशियल कराने के बाद किन गलतियों को नहीं करना चाहिए, ये बताने जा रहे हैं तो आइए जानें-
धूप में न निकलें
फेशियल कराने के बाद तुरंत धूप में नहीं जाना चाहिए। इससे स्किन पर रैशेज और फोड़े-फुंसी हो सकते हैं। दरअसल, फेशियल के बाद त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं इसलिए धूप में जाने से बचें।
फेसवॉश न करें
वैसे तो फेशियल कराने के 2-3 दिनों तक फेसवॉस या साबुन इस्तेमाल न करने की सलाह दी जाताी है, लेकिन कम से कम 4-5 घंटे बिल्कुल फेसवॉस या साबुन न लगाएं।
तौलिए से चेहरा न रगड़ें
अगर चेहरा धोना चाहती हैं तो फेशियल कराने के कम से कम 2-3 घंटे बाद साफ पानी से चेहरा धो सकती हैं और साथ ही चेहरे को तौलिए से न रगड़ें।
स्क्रब न करें
फेशियल कराने से त्वचा के डेड सेल्स निकल जाते हैं। इसलिए फिर स्क्रब नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे त्वचा छिल सकती हैं और रैशेज हो सकते हैं।
फेस पैक न लगाएं
फेशियल का असर कम से कम 15 से 20 दिन रहता है। इस दौरान फेस पैक लगाने से बचना चाहिए क्योंकि इससे चेहरे का ग्लो कम हो सकता है।
थ्रेडिंग से बचें
अगर थ्रेंडिग करवानी है तो फेशियल से पहले करवा लें क्योंकि फेशियल के बाद चेहरा सॉफ्ट और स्मूद हो जाता है, जिससे स्किन पर कटने-फटने की समस्या हो सकती है।
फेस सीरम न लगाएं
फेशियल कराने के बाद भूलकर भी फेस सीरम न लगाएं, नहीं तो त्वचा संवेदनशील हो सकती हैं और चेहरे पर दाने हो सकते हैं। इसलिए कम से कम 1 वीक तक सीरम न लगाएं।
मसाज न करें
फेशियल के बाद चेहरे पर मसाज न करें। इससे त्वचा पर दाने हो सकते हैं, इसलिए कम से कम एक वीक तक चेहरे पर कोई मसाज न करें।
मुंहासे ना फोड़ें
फेशियल कराने के बाद अगर चेहरे पर मुंहासे निकल आए हैं तो हाथों से उन्हें न छेड़ें। ऐसे में इंफेक्शन होने का खतरा हो सकता है और चेहरे पर दाग भी पड़ सकते हैं।
मेकअप न करें
फेशियल के तुरंत बाद मेकअप करने से बचना चाहिए क्योंकि इस समय स्किन के पोर्स खुले होते हैं। फेशियल के कम से कम 2-3 दिन बाद ही मेकअप करें।
अगर आप भी फेशियल के बाद इन गलतियों को करते हैं, तो सावधान हो जाएं और अगली बार इन्हें करने से बचें। आप देखेंगे की फेशियल के बाद पहले से ज्यादा ग्लो नजर आ रहा है।
स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरीज जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com