पार्टी में दिखना है ग्लोइंग, लगाएं इस फल से बना फेस मास्क


Smriti Kiran
23-07-2025, 12:59 IST
www.herzindagi.com

    पार्टी में ग्लोइंग दिखने के लिए अब पार्लर जाने की जरूरत नहीं है। आप घर पर ही पपीता के इस्तेमाल से अपनी स्किन को चमका सकते हैं। आइए जानें कैसे

पपीता और शहद फेस मास्क

    पके हुए पपीता को मैश करके उसमें शहद मिलाएं और एक स्मूथ पेस्ट तैयार कर लें। यह फेस मास्क आपके स्किन को इंस्टेंट ग्लो देता है।

ऐसे लगाएं

    इसे लगाने से पहले चेहरा धो लें और फिर साफ तौलिए से पोंछ कर इस फेस मास्क को समान रूप से पूरे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। लगभग 20 मिनट इसे लगा रहने दें और फिर साफ व सादे पानी से चेहरा धो लें।

पपीता के फायदे

    पपीता में मौजूद विटामिन-ई, सी, एंटीऑक्सीडेंट आदि तत्व होते हैं, जो स्किन के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। इससे स्किन का ग्लो बढ़ता है और उम्र के लक्षण कम होते हैं।

शहद के फायदे

    शहद में एंटीऑक्सीडेंट, एंटीफंगल, एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं, जो स्किन को हेल्दी बनाते हैं। ये स्किन को एक्सफोलिएट करता है और पोर्स को क्लीन करता है।

बेसन का उपयोग

    पपीता के पल्प में शहद के साथ थोड़ा बेसन भी मिला सकते हैं। इससे स्किन पर मौजूद डेड सेल्स आसानी से बाहर निकल जाएंगे और स्किन साफ होगी।

दही मिलाएं

    पपीता में शहद के साथ-साथ ताजा दही मिला सकते हैं। इससे स्किन का रूखापन कम होगा और त्वचा पर नमी बढ़ेगी। इस फेस मास्क को लगाने से ड्राई स्किन की समस्या नहीं होगी।

    आप भी पपीता से बने इन फेस मास्क को चेहरे पर लगाएं और इंस्टेंट ग्लो पाएं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com