नींबू कई गुणों से भरपूर होता है। ऐसे में लोग इसे अलग-अलग प्रकार से अपनी डाइट में शामिल करते हैं। वहीं, नींबू का इस्तेमाल ब्यूटी के लिए भी किया जाता है। आपने कई लोगों को इसे अपने हाथ पर रगड़ते हुए भी देखा होगा। ऐसे में आइए जानते हैं कि हाथों पर नींबू रगड़ने से क्या होता है।
नींबू के गुण
यह विटामिन-सी, साइट्रिक एसिड और एंटी-ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर होता है। ऐसे में नींबू के इस्तेमाल से त्वचा से जुड़ी कई समस्याओं से राहत पाई जा सकती है।
हाथों पर नींबू रगड़ना
ऐसा करना त्वचा के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। लेकिन हाथ पर नींबू रगड़ते समय कुछ बातों का ख्याल जरूर रखना चाहिए।
ऐसे यूज करें नींबू
हाथ पर नींबू रगड़ने के लिए पहले एक नींबू को बीच से काट लें। अब आधे कटे नींबू पर थोड़ा सा शहद डालें और इसे अपने हाथों पर हल्के हाथों से रब करें।
हाथ पर नींबू लगाने के स्टेप्स
5 मिनट तक नींबू के हाथों पर रब करने के बाद रस को 10-15 मिनट तक लगा रहने दें। अब, नॉर्मल पानी से हाथ साफ करके मॉइस्चराइजर लगा लें।
त्वचा होगी साफ
ऐसा हफ्ते में 2 बार करने से हाथों को साफ करने में मदद मिलती है। नींबू में मौजूद गुण त्वचा को गहराई से साफ करने में सहायक होती है।
टैनिंग से राहत
अगर आप हाथों की टैनिंग से परेशान हैं, तो नींबू की मदद ले सकती हैं। इसे हाथों पर रगड़ने से त्वचा की रंगत में निखार आने लगता है।
बरतें यह सावधानी
हाथों पर नींबू रगड़ना फायदेमंद हो सकता है। लेकिन इसे डायरेक्ट स्किन पर नहीं लगाना चाहिए। इससे रेडनेस या एलर्जी हो सकती है।
नींबू पर शहद लगाकर इसे हाथों पर रगड़ना फायदेमंद हो सकता है। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।