लंबे, घने और स्ट्रांग बालों की चाहत हर किसी की होती है, लेकिन सही देखभाल के बिना बाल कमजोर और ड्राई हो सकते हैं। बालों को खुला रखने से वे जल्दी उलझ जाते हैं और टूटने लगते हैं। चोटी बनाकर रखना बालों में मॉइश्चर बनाने में मदद करते हैं, इससे बाल कम उलझते हैं और स्ट्रांग रहते हैं। आइए जानें चोटी बनाने से बालों को क्या फायदे होते हैं।
चोटी से कम हेयर ब्रेकेज
बालों को खुला रखने से बाल रगड़ते हैं, जिससे वे कमजोर होकर टूटने लगते हैं। चोटी बनाने से यह दिक्कत कम होती है, इसमें बाल सही रहते हैं और खिंचाव नहीं होता है।
दोमुंहे बालों से बचाव के लिए चोटी
अगर दोमुंहे बालों की दिक्कत हो रही है, तो इसका कारण बालों को खुला छोड़ना हो सकता है। चोटी बनाने से बालों के टिप्स सुरक्षित रहते हैं, जिससे स्प्लिट एंड्स की दिक्कत कम होती है।
बालों में नमी के लिए चोटी
खुले बाल ज्यादा जल्दी ड्राई हो जाते हैं और उनकी नमी कम होने लगती है। चोटी बनाकर रखने से बालों में नमी बनी रहती है, जिससे बाल हेल्दी और सिल्की दिखते हैं।
चोटी से स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन
चोटी बनाते टाइम हल्की मसाज वाली फीलिंग आती है, जिससे स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है। यह बालों की ग्रोथ को तेज करने में मदद करता है और चोटी बालों को मजबूत बनाए रखती है।
चोटी से बाल कम उलझते हैं
खुले बालों में हवा और धूल से गांठें पड़ जाती हैं, जिससे बाल टूटने की दिक्कत होती है। रोज चोटी बनाने से यह दिक्कत कम होती है और बाल सॉफ्ट और स्ट्रेट बने रहते हैं।
सोते समय चोटी बनाना क्यों जरूरी है?
अगर आप खुले बाल रखकर सोते हैं, तो तकिए में रगड़ने से बाल कमजोर और उलझे हुए हो सकते हैं। हल्की ढीली चोटी बनाकर सोने से बालों को सही रखा जा सकता है।
चोटी में धूल और गंदगी से बचाव
खुले बाल बाहर की धूल-मिट्टी को जल्दी पकड़ते हैं, जिससे बाल चिपचिपे और गंदे लगने लगते हैं। चोटी बनाने से बाल धूल और पॉल्यूशन से बचे रहते हैं।
चोटी बनाने से सिर्फ हेयरस्टाइल ही नहीं, बल्कि बालों की देखभाल भी आसानी से होती है। इससे बाल लंबे, घने और हेल्दी बने रहते हैं। अगर आपको हमारी स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए herzindgi.com पर क्लिक करें।