बालों को काला बनाता है आंवला-रीठा-शिकाकाई


Bhagya Shri Singh
05-05-2022, 18:20 IST
www.herzindagi.com

    आंवला-रीठा-शिकाकाई बालों के लिए बहुत फायदेमंद है। जानें इसके फायदे और इस्तेमाल का तरीका।

सॉफ्ट बालों के लिए

    आंवला-रीठा-शिकाकाई के पानी से हेयर वाश करने से बाल मुलायम और सिल्की होते हैं।

हेयर फॉल

    शिकाकाई झड़ते बालों की डैमेज्ड कोशिकाओं को रिपेयर कर बालों को घना बनाने में मदद करता है।

बालों को पोषण

    शिकाकाई बालों को पोषण देता हैं और उन्हें हेल्दी बनाता है।

शिकाकाई का नुस्खा स्टेप 1

    पंसारी की दुकान से शिकाकाई लेकर इसे मिक्सी में पीसकर पाउडर बना लें।

स्टेप 2

    आप मार्केट से सीधे शिकाकाई पाउडर भी खरीद सकती हैं।

स्टेप 3

    शिकाकाई पाउडर को नारियल तेल में मिक्स कर आधे महीने के लिए किसी ठंडी जगह पर रख दें।

स्टेप 4

    इस तेल से हफ्ते में 2 बार सिर की मसाज करें। बाल मजबूत बनेंगे।

रीठा-शिकाकाई का पैक

    ये पैक झड़ते बालों की समस्या का समाधान करने में काफी कारगर है।

ऐसे बनाएं पैक स्टेप 1

    2 चम्मच आंवले का पाउडर, रीठा और शिकाकई पाउडर मिक्स कर लें। इसमें थोड़ा सा कपूर भी डाल लें।

स्टेप 2

    इस पेस्ट को बालों पर लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर सादे पानी से बाल धो लें।

आंवला रीठा शिकाकाई का पानी स्टेप 1

    1 मुट्ठी आंवला रीठा शिकाकाई को रात भर के लिए 2 कप पानी में भिगो कर रखें।

स्टेप 2

    सुबह इसे हाथों से अच्छे से मसल लें। छन्नी से इसे छान कर 1 बोतल में भर लें।

स्टेप 3

    सप्ताह में एक बार इस पानी से बाल धोएं। बाल एकदम सिल्की और शाइनी हो जाएंगे।

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें