दोस्ती में मेकअप कर लेती हैं शेयर, जानें 6 बड़े नुकसान


Smriti Kiran
24-06-2025, 11:25 IST
www.herzindagi.com

    दोस्ती में या रिश्ते में हम कई बार अपना मेकअप शेयर कर लेते हैं। यह आदत स्किन के लिए काफी नुकसानदायक हो सकती है। आइए आज हम जानेंगे इससे होने वाले साइड इफेक्ट के बारे में

स्किन टाइप अलग

    पहली बात तो स्किन के प्रोडक्ट्स सभी के इस्तेमाल नहीं करने चाहिए क्योंकि सबकी स्किन टाइप अलग होती है। ऐसे में आपको एलर्जी की समस्या हो सकती है, दाने हो सकते हैं।

आंखों में इंफेक्शन

    आंखों के ब्यूटी प्रोडक्ट्स कभी भी किसी से शेयर नहीं करने चाहिए। इससे इंफेक्शन का खतरा बहुत ज्यादा होता है।

आंखों की समस्याएं

    आंखों के प्रोडक्ट्स, जैसे- आईलाइनर, काजल, आईशैडो आदि शेयर करने से जलन, इरिटेशन, लालिमा और कंजंक्टिवाइटिस जैसी समस्या हो सकती है।

लिप से जुड़े प्रोडक्ट्स

    लिप से जुड़े प्रोडक्ट्स शेयर करने से होंठों पर दाने, खुजली आदि समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए अपनी लिपस्टिक, लिप बाम आदि शेयर न करें।

हेयर प्रोडक्ट्स

    बालों के प्रोडक्ट्स शेयर करने से स्कैल्प पर इंफेक्शन हो सकता है और बालों में खुजली के साथ हेयर फॉल की समस्या हो सकती है। कंघा भी किसी से शेयर न करें।

मेकअप ब्रश

    दूसरे का इस्तेमाल किया गया मेकअप ब्रश यूज करने से स्किन पर मुंहासे की समस्या हो सकती है। दूसरे की स्किन का ऑयल आपके स्किन पर जाता है और पिंपल्स का कारण बनता है।

फेस तौलिया

    मेकअप के अलावा आप जिस तौलिए से चेहरा पोंछते हैं, उसे भी शेयर न करें। इससे दूसरे के स्किन की गंदगी आपके चेहरे पर भी लग जाएगी, जो इंफेक्शन का कारण बन सकती है।

    अगर आप भी मेकअप करती हैं शेयर, तो हो जाएं सावधान। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com