थाई फूड सिर्फ थाईलैंड में ही नहीं बल्कि विश्व में ज्यादातर हर जगह लोगों को पसंद है। लेकिन क्या आप जानते हैं थाईलैंड के 3 फेमस स्ट्रीट फूड कौन से हैं?
Updated:- 2017-12-16, 16:00 IST
थाई फूड सिर्फ थाईलैंड में ही नहीं बल्कि विश्व में ज्यादातर हर जगह लोगों को पसंद है। लेकिन क्या आप जानते हैं थाईलैंड के 3 फेमस स्ट्रीट फूड कौन से हैं? Kai ping, turmeric rice और चिकन और prawn को फ्राई आलू से wrap किए हुए स्नैक्स थाईलैंड में काफी पॉपुलर हैं। अब ये ज्यादातर और भी कई देशों में सर्व किए जाते हैं। दिल्ली में एशियन हॉकर्स मार्केट के दौरान हमें इसके बारे में जानने का मौका मिला। थाईलैंड में kai ping लोगों को काफी पसंद है। इसे फ्रेश पपीते सलाद के साथ परोसा जाता है। थाईलैंड में फ्रेश फूड ज्यादा पसंद है। लच और डिनर के बीच में इसे खाया जाता है। हल्दी वाले चावल और चिकन भी थाईलैंड के लोगों का फेवरेट स्ट्रीट फूड है। इसके अलावा थाईलैंड में जो तीसरा स्ट्रीट फूड सबसे ज्यादा पॉपुल है वो है स्पेगेटी नूडल और prawns। Prawns को फ्राई आलू में wrap करके सलाद के साथ सर्व किया जाता है। इसे थाईलैंड में लोग शाम के स्नैक्स की तरह वहां खाते हैं।
Credits
Cameraman: Sachin Vats
Video Editor: Syed Afraz
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।