herzindagi

दिखेंगी हुस्न की मल्लिका अगर अपने ethnic outfit पर रखेंगी ये hairstyles

हम जब भी फैशन की बात करते हैं तब हमारा सीधा फोकस outfit और makeup पर होता है। हम हमेशा hairstyle को अनदेखा कर देते हैं। Hairstyle को ignore करना हमारी सबसे बड़ी भूल होती है। किसी भी तरह के फैशन में outfit और makeup के साथ आपका hairstyle भी सबसे अहम होता है। अगर आपके बालों का style अच्छा नहीं है तो आप कितना भी अच्छा outfit पहन लें या makeup कर लें... बिना अच्छे hairstyle के सारी मेहनत बेकार हो जाती है। अगर आपने अच्छी से अच्छी dress पहनी है और makeup भी आपने अच्छा किया है लेकिन आपका hairstyle ठीक नहीं है तो आपका पूर फैशन बर्बाद हो सकता है।<br />वो तो शुक्र है इंडियन डिज़ाइनर्स का जिन्होंने बॉलीवुड celebs के ज़रिये अच्छे-अच्छे hairstyle हमें दिए हैं। बॉलीवुड ने हमें haistyle के मामले में हमें ढ़ेरों options दिये हैं। जिसकी वजह से हमारे सामने hairstyle को लेकर कभी कोई कमी नहीं हुई।<br /><br /><br />याद कीजिए सोनम कपूर और ऐशवर्या राय बच्चन का Cannes में stunning look जो आपको अपने बालों के style के बारे में सोचने पर मजबूर कर देगा।<br /><br />आज हम आपको बताने वाले हैं ऐसे कुछ hairstyles के बारे में जो आप अपने ethnic wear पर carry कर सकती हैं।

Sunil Kumar

Her Zindagi Editorial

Updated:- 14 Nov 2017, 18:11 IST

चिकने और लंबे-खुले बालों का सुंदर combination

Create Image : Image Courtesy : Pinterest.com

जब भी आपका दिमाग confusion में हो कि आपको कैसा hairstyle रखना है तो आप बिना ज्यादा tension लिये आपने बालों को खुला और silky रख सकतीं हैं। इसके लिए आपको केवल ये ध्यान रखना होगा कि आपके बाल अच्छे से shampoo किये हों। साथ ही आपने अपने बालों को silky और shiny भी रखने की जरूरत है। इसके लिए आप ऐशवर्या का cannes फिल्म फेस्टिवल में किये गये sleek long waves बालों को देख सकते हैं। Cannes में उनके ethnic outfit पर ये लुक एकदम sexy लग रहा है। आप भी इसे अपने ethnic outfit पर carry कर सकती हैं।

घुंघराले और सेक्सी बाल

Create Image : Image Courtesy : Pinterest.com

अगर आप अपने बालों के साथ कुछ अलग करना चाहतीं हैं तो आप उन्हें curl कर सकतीं हैं। जो आप पर एकदम sexy लगेगें। आप इन्हें अपने ethnic outfit के साथ carry कर सकतीं हैं। ये hairstyle आपको एकदम elegant look देगा। आप मलाईका अरोड़ा खान को ही देखिये, रीना ढ़ाका के डिज़ाइन किये हुए लहंगे में वो कितनी  खूबसूरत लग रहीं हैं।

Silky और one-sided look

Create Image : Image Courtesy : Pinterest.com

अगर आप floral लहंगा या ethnic में कुछ और पहन रहीं हैं तो आप अपने बालों को one-sided कर सकतीं हैं। ये hairstyle आपके बालों को बेहद ही खूबसूरत और शानदार लुक देगा। जिसमें आपके बाल silky और shiny दिखेंगे। आप सोनम कपूर को ही देख लीजिए अपने इस one-sided बालों में वो कितनी खूबसूरत दिख रहीं हैं। Wedding ही नहीं आप इस hairstyle को मेंहदी के function में भी ट्राय कर सकती हैं। अगर आप साड़ी पर इस hairstyle को carry करती हैं तब भी आप काफी खूबसूरत लगेंगी।

पारंपरिक गज़रा

Create Image : Image Courtesy : Pinterest.com

Indian hairstyle में गज़रे को कभी अनदेखा नहीं किया जा सकता। हमारे hairstyles में गज़रा सबसे unique होता है। नूतन और मधुबाला का गज़रा हमेशा से ही trend में रहा है।
आपको ज्यादा नहीं बस एक सुंदर-सी साड़ी जिसका ब्लाउज़ आपकी साईज़ elbow तक हो। आप दिया मिर्जा को ही देख लीजिए कितनी खूबसूरती से उन्होंने अपनी silver और काले रंग की साड़ी पर गज़रे को बेहद ही सुंदर तरीके से पहना हुआ है। तो अगर आप भी hairstyle चुनने मे confuse होतीं हैं तो आप इसे carry कर सकतीं हैं।

Clean neo-ethic जूड़ा

Create Image : Image Courtesy : Pinterest.com

वैसे तो हमारे पास कई सारे hairstyle हैं लेकिन जूड़ा अपने आप में सबसे अलग है। इसे बांधना काफी आसान होता है और ये दिखता भी काफी cool है। जूड़े को ज्यादातर भारतीय पारंपरिक hairstyle के रूप में देखा जाता है लेकिन आज जूड़ा अपने सबसे modern और सेक्सी look में है। आप वानी कपूर को ही देख लीजिए उनका sexy जूड़ा आपके लिए एक inspiration है।
वानी कपूर का ये बेफिक्रे look उन्हें सच में carefree दिखा रहा है। अगर आप इस clean neo-ethnic जूड़े को carry करना चाहतीं हैं तो आप इसे एक sexy halter blouse और एक sexy साड़ी पर carry कर सकतीं हैं।