घर के लिए टेलीविजन का चुनाव करने की बात आती है, तो सबसे पहले लोगों के दिमाग में एलईडी टीवी का ख्याल आता है। मगर सही LED TV चुनने से पहले आपको एलईडी टीवी के बारे में बेसिक जानकारी का होना आवश्यक है, जैसे कि- एलईडी टीवी क्या है?, इनकी पिक्चर क्वालिटी अच्छी होती है या नहीं?, किफायती है या नहीं?, और सबसे जरूरी एलईडी टीवी के सबसे अच्छे निर्माता कौन हैं?
सबसे पहले बात करते हैं, एलईडी टीवी ब्रांड्स की- सोनी, सैमसंग, टीसीएल, हाईसेंस और एलजी जैसे ब्रांड अपनी एलईडी टीवी के लिए काफी मशहूर हैं। बात करें इनके मॉडल्स की तो, Sony ब्रांड Bravia सीरीज के 43, 55, 50 और 65 इंच के एलईडी टीवी पेश करता है। वहीं TCL की मैटेलिक बेजल लेस सीरीज अपने स्लिम और बेजल लेस डिजाइन की वजह से प्रसिद्ध है, जिससे स्क्रीन ज्यादा बड़ी दिखती है। Samsung D Series Crystal और सैमसंग D सीरीज ब्राइटर क्रिस्टल की बात करें तो, इनमें 4K Vivid अल्ट्रा HD रिजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलती है। Hisense Tornado सीरीज पेश करता है, जिसमें डिफरेंट स्क्रीन साइज के साथ डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी विजन का सपोर्ट मिलती है। जबकि LG ब्रांड के LED टीवी अपनी WebOS की वजह से जाने जाते हैं, जिनसे टीवी की परफॉर्मेंस स्मूद होती है। ध्यान रहे, ये एलईडी टीवी के सबसे बेस्ट ब्रांड्स है, इस बात क दावा यहां नहीं किया जा रहा है। ये सभी ब्रांड्स और उनके प्रोडक्ट्स पूरी तरह से मार्केट ट्रेंड और यूजर्स के बीच इनकी लोकप्रियता को देखते हुए शामिल किए गए हैं। इस लेख के जरिए हम बस इनके बारे में आपको जानकारी देने की कोशिश कर रहे हैं।
एलईडी टीवी क्या है?
एलईडी टीवी आजकल सबसे पॉपुलर और एडवांस्ड टेक्नोलॉजी वाली टीवी मानी जाती है। एलईडी टीवी में लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले यानी (LCD) टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की जाती है, लेकिन बैकलाइटिंग के लिए लाइट एमिटिंग डायोड यानी (LED) का यूज किया जाता है, जिस वजह से इसे एलईडी टीवी कहते हैं। लाइट एमिटिंग डायोड का यूज होने की वजह से एलईडी टीवी की पिक्चर क्वालिटी को पुरानी एलसीडी टीवी से बेहतर बनाता है। एलईडी टीवी में आपको अच्छी ब्राइटनेस की वजह से विजुअल्स ज्यादा स्पष्ट दिखाई देते हैं। साथ ही एलईडी टीवी एलसीडी के मुकाबले ज्यादा पतले और हल्के भी होते हैं, जिससे देखने में भी वो स्टाइलिश लगते हैं। एनर्जी एफिशिएंट होने की वजह से बिजली के बिल में भी बचत होती है। साथ ही आजकल के एलईडी टीवी में स्मार्ट फीचर्स जैसे इंटरनेट कनेक्टिविटी, ऐप्स और वॉयस कंट्रोल की सुविधा भी आने लगी है, जो कि इसे स्मार्ट और यूज़र फ्रेंडली बनाती है।
मशहूर एलईडी टीवी ब्रांड्स
सोनी, सैमसंग, एलजी, टीसीएल और हाईसेंस जैसे ब्रांड्स एलईडी टीवी के लिए काफी प्रसिद्ध कहे जा सकते हैं। इनमें से अगर आप प्रीमियम ब्रांड का एलईडी टीवी चाहते हैं, तो सैमसंग और सोनी बढ़िया हैं। वहीं अच्छे फीचर्स के साथ बजट का भी ध्यान रखने वाले मॉडल्स चाहिए, तो आप टीसीएल और हाईसेंस का चुनाव कर सकते हैं। एलजी ब्रांड के एलईडी टीवी उन लोगों के लिए सही हो सकते हैं, जो पिक्चर क्वालिटी और स्मार्ट फीचर्स दोनों ही अपनी एलईडी टीवी में चाहते हैं। चलिए इन ब्रांड्स की खासियतों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
सोनी
- सोनी जापान का ब्रांड है।
- BRAVIA टीवी सीरीज सबसे पॉप्युलर है।
- बेहतरीन पिक्चर और साउंड क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं।
- प्लेस्टेशन 5 कनेक्ट करने के लिए फीचर्स पेश करता है।
- वॉचलिस्ट क्रिएट कर कंटेंट पर्सनलाइजेशन का ऑप्शन भी है।
सैमसंग
- सैमसंग साउथ कोरिया का जाना-माना ब्रांड है।
- सैमसंग क्रिस्टल टीवी सबसे ज्यादा पसंद की जाती है।
- LED और Neo QLED मॉडल्स लेटेस्ट टेक्नोलॉजी पेश करते हैं।
- SmartThings Hub से कनेक्ट करके भी ऑपरेट कर सकते हैं।
एलजी
- एलजी साउथ कोरिया का ब्रांड है।
- इसकी एलईडी और ओलेड टेक्नोलॉजी फेमस है।
- WebOS ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है।
- ज्याादतर एलजी टीवी में α5 AI Processor 4K Gen6 मिलता है।
- 5 साल तक New OS एक्सपीरियंस मिलता है।
टीसीएल
- टीसीएल एक चीनी इलेक्ट्रोनिक्स कंपनी है।
- बजट-फ्रेंडली एलईडी और क्यूएलईडी टीवी के लिए मशहूर है।
- डिज़ाइन और पिक्चर क्वालिटी भी बढ़िया मिलती है।
- बेजल लेस डिस्प्ले काफी पॉप्युलर है।
- गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट भी कई टीवी मॉडल्स में मिल जाता है।
हाईसेंस
- हाईसेंस भी चाईनीज ब्रांड है।
- किफायती दाम में क्यूएलईडी टीवी पेश करता है।
- डॉल्बी एटमोस और HDR10+ सपोर्ट मिलता है।
- ज्यादातर मॉडल्स में 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट मिलता है।
क्या एलईडी टीवी किफायती हैं?
एलईडी टीवी किफायती है या नहीं, ये बात पूरी तरह से LED TV ब्रांड और उसके स्क्रीन साइज पर निर्भर करती है। उदाहरण के तौर पर, जहां आपको सोनी-सैमसंग जैसे प्रीमियम ब्रांड्स के 55 इंच एलईडी टीवी अमेजन पर लगभग 45 हजार या उससे ज्यादा की शुरुआती कीमत पर मिल जाएंगे, तो वहीं दूसरी ओर चीनी कंपनी टीसीएल और हाईसेंस के 55 इंच मॉडल्स 30 हजार से 40 हजार रुपये के बीच में मिल जाएंगे। इस हिसाब से हाईसेंस और टीसीएल ब्रांड के टीवी को आप किफायती मान सकते हैं।