लैपटॉप की परफॉर्मेंस उसके प्रोसेसर पर काफी हद तक निर्भर करती है। एक लेटेस्ट प्रोसेसर वाला laptop गेमिंग से लेकर आपके हाई परफॉर्मिंग काम तक को सुविधाजनक और तेज बनाता है। ऐसे में यहां आपको i7 प्रोसेसर के साथ आने वाले लैपटॉप के बारे में बताया जा रहा है। i7 लैपटॉप अपनी फास्ट प्रोसेसिंग स्पीड के लिए जाने जाते हैं, जो मल्टीटास्किंग, गेमिंग और क्रिएटिव वर्क को स्मूद बनाते हैं। अलग- अलग ब्रांड्स i7 लैपटॉप्स पेश करते हैं, जिन्हें पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल वर्क तक के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। i7 लैपटॉप की दमदार परफॉर्मेंस हैवी वर्क जैसे कि वीडियो एडिटिंग, एनीमेशन, कोडिंग, प्रोग्रामिंग के लिए बढ़िया रहती है। वहीं अक्सर प्रोफेशनल gaming के लिए भी i7 लैपटॉप्स को गेमर्स अपनी पसंद बताते हैं। इसके अलावा i7 लैपटॉप में और कौन- कौन से फीचर्स मिलते हैं, आप उनकी जानकारी यहां पर ले सकते हैं।
i7 लैपटॉप्स के खास फायदों के बारे में यहां जानें
हाइब्रिड आर्किटेक्चर को बेहतर करने वाली परफॉर्मेंस- इंटल कोर i7 प्रोसेसर अधिकतर 8- परफॉर्मेंस कोर और करीब 16- एफिशियंट कोर के जरिए हाइब्रिड स्ट्रक्चर को बेहतर करने का काम करता है। इस तरह का इंटल कोर थ्रेड बेहतर ढंग से रूट किए गए वर्कलोड के साथ जुड़ा होता है, जिससे काम की स्पीड और परफॉर्मेंस बेहतर बनती है।
मॉर्डन गेमिंग के लिए बिल्ड- इंटल कोर i7 प्रोसेसर उन गेमर्स के लिए बिल्ड किया गया है, जो मॉर्डन गेमिंग के वक्त पावरफुल परफॉर्मेंस देने वाले लैपटॉप की तलाश में हैं। वहीं i7 लैपटॉप हैवी वर्क लोड को संभालने की भी क्षमता रखते हैं। अगर 14वीं जेनरेशन वाला इंटल कोर i7 लैपटॉप लेते हैं, तो आप हाई परफॉर्मिंग वर्क और गेम दोनों को सरल बनाते हैं।
बेहतर क्रिएटिंग एक्सपीरियंस- इंटल कोर i7 प्रोसेसर DDR4/DDR5 और PCIe 4.0/5.0 सपोर्ट के साथ फास्ट P- कोर और ज्यादा E- कोर प्रदान करता है। इसी वजह से यह प्रोसेसर मल्टीटास्किंग और कॉन्फिगरेशन ऑप्शन को और भी बढ़ा देता है, जो क्रिएटिव काम को एरर फ्री बनाता है।
हर दिन के काम के लिए कस्टमाइज परफॉर्मेंस- इंटल कोर i7 प्रोसेसर हाई परफॉर्मेंस एक्सपीरियंस के लिए ज्यादा फ्लैक्सिबल आर्किटेक्चर और इंडस्ट्री लीडिंग टूल्स ऑफर करते हैं, जिससे आपको एक कस्टमाइजेबल परफॉर्मेंस एक्सपीरियंस मिलता है।
कौन- कौन से ब्रांड मार्केट में पेश करते हैं i7 लैपटॉप्स?
भारत के अंदर कई ब्रांड्स i7 लैपटॉप्स पेश करते हैं, जिनमें से आपको यहां पर यूजर्स की पसंद, परफॉर्मेंस और फीचर्स के आधार पर कुछ चुनिंदा ब्रांड्स के बारे में बताया जा रहा है। हांलाकि यह कोई आधिकारिक लिस्ट नहीं है, आपको इनके अलावा भी कई लैपटॉप ऑप्शन मार्केट में मिल जाते हैं। ऐसे में अगर आपको इनके अलावा भी कोई ऑप्शन पसंद आता है, तो हम इससे पूर्ण रूप से सहमत हैं। इस लिस्ट में डेल, एचपी, ऐसर, ऐसस और लेनोवो जैसे कुछ खास laptop ब्रांड्स को शामिल किया गया है, जिनके फीचर्स के साथ ही खासियत के बारे में आप यहां पर देख सकते हैं।
i5 से किस- तरह से बेहतर हैं i7 लैपटॉप्स?
तेज स्पीड- i7 प्रोसेसर i5 की तुलना बेहद तेज परफॉर्मेंस देता है, जिसकी स्पीड और प्रदर्शन को देखने के बाद आपको पिछले सारे प्रोसेसर फीके लगेंगे। i7 प्रोसेसर वेब ब्राउजिंग से लेकर गेमिंग और वीडियो एडिटिंग जैसे हैवी वर्क लोड को भी फास्ट और स्मूद तरीके से करने की सुविधा देता है।
मल्टीटास्किंग- i7 प्रोसेसर को मल्टीटास्किंग का बादशाह कहा जा सकता है। ऐसे में अगर आपको एक ही टाइम पर गेम, एडिटिंग और डाउनलोडिंग जैसे कई काम करने हैं, तो i5 की तुलना में i7 प्रोसेसर ज्यादा कुशल प्रदर्शन देता है।
एडवांस ग्राफिक्स- ग्राफिक्स वर्क करने वाले या इसका शौक रखने वालों के लिए i7 प्रोसेसर एक परफेक्ट फिट है। i7 प्रोसेसर हाई- परफॉर्मेंस और बेहतरीन ग्राफिक्स कार्ड के जरिए डिटेल और क्लीयर ग्राफिक्स डिलीवर करता है। ऐसे में वीडियो और गेमिंग के वक्त शानदार विजुअल्स के लिए i7 प्रोसेसर एक बढ़िया विकल्प रहने वाला है।
एनर्जी एफिशियंट- i7 प्रोसेसर ना सिर्फ पावरफुल परफॉर्मेंस देता है, बल्कि यह पावर की बचत करने के लिए भी जाना जाता है। दरअसल i7 प्रोसेसर अपनी परफॉर्मेंस के लिए उतनी ही पावर का उपयोग करता है, जितने से काम अच्छे से हो सके और इसी कारण से लैपटॉप की बैटरी की भी बचत होती है।
हाई कॉन्फिगरेशन सपोर्ट- i5 की तुलना में i7 प्रोसेसर के जरिए ज्यादा बेहतर कॉन्फिगरेशन सपोर्ट मिलता है। यही कारण है कि i7 प्रोसेसर ज्यादा प्रोसेसिंग पावर मांगने वाले हाई- डिमांड ऐप्लीकेशन और गेम्स को बेहद आसानी से हैंडल करता है।
हाइपर थ्रेडिंग टेक्नोलॉजी- इंटल कोर i7 प्रोसेसर की हाइपर थ्रेडिंग टेक्नोलॉजी एक ही कोर को दो फैक्टर में डिवाइड करके दो कोर के रूप में प्रदर्शित करती है। इस तकनीक के कारण ही बढ़िया परफॉर्मेंस के साथ एक टाइम पर कई काम किए जा सकते हैं।
ओवरक्लॉकिंग पावर- i7 प्रोसेसर में ओवरक्लॉकिंग के लिए बेहतर पावर मिलती है। ऐसे में अगर आपको लैपटॉप पर एडवांस लेवल का काम करना है, तो i7 प्रोसेसर आपको बिना रूकावट और ग्लिच वाला अनुभव देता है।
एंटरप्राइज ग्रेड सिक्योरिटीट- इंटल कोर i7 प्रोसेसर के साथ मिलने वाला यह फीचर उन लोगों के लिए बढ़िया रहता है, जो अपने डाटा को पूरी तरह से सुरक्षित रखना चाहते हैं। यह फीचर डाटा को एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन देता है।