फास्ट्रैक घड़ी के लिए भारत में एक मशहूर ब्रांड है, जहां पहले के समय में यह ब्रांड अपनी एनालॉग घड़ियों के लिए मशहूर था। वहीं अब एनालॉग के साथ ही यह ब्रांड स्मार्टवॉच के लिए भी उपभोगताओं द्वारा काफी पसंद किया जाता है। Fastrack Brand अलग-अलग प्राइस रेंज में आने वाली स्मार्टवॉच मार्केट में पेश करता है, जिसमें बजट से लेकर प्रीमियम तक के विकल्प मिल जाते हैं। ऐसे में यहां पर फास्ट्रैक की कुछ ऐसी Latest Smartwatch के बारे में बताया जा रहा है, जो प्रीमियम डिजाइन और हाई-एंड फीचर्स के साथ आती हैं। इन लेटेस्ट स्मार्टवॉच में हेल्थ और एक्टिविटी मॉनिटरिंग के अलावा कई ऐसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं, जो आपकी लाइफस्टाइल में अहम साबित हो सकते हैं। वहीं ये फास्ट्रैक स्मार्टवॉच 5 दिनों तक की लंबी बैटरी लाइफ के साथ आती हैं, जिससे इन्हें हर रोज चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
फास्ट्रैक बजट स्मार्टवॉच के लिए काफी पसंद किया जाने वाला ब्रांड है, जो अफोर्डेबल रेंज में ही प्रीमियम क्वालिटी की स्मार्टवॉच पेश करता है। ऐसे में फास्ट्रैक की ये लेटेस्ट स्मार्टवॉच भी 10,000 तक की Price Range में आ जाती हैं। इन फास्ट्रैक लेटेस्ट स्मार्टवॉच में AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो कि हाई-कंट्रास्ट, वाइबरेंट कलर्स और फास्ट रिफ्रेश रेट्स के साथ क्लीयर क्वालिटी के टेक्स्ट और इमेज स्क्रीन पर दिखाता है। ये Fastrack स्मार्टवॉच यूनीसेक्स डिजाइन में आती हैं, जिस वजह से इन्हें महिला और पुरूष दोनों ही पहन सकते हैं। इन फास्ट्रैक स्मार्टवॉच की मदद से आप सेकेंड्स के अंदर अपनी हार्ट रेट, SPO2 और स्ट्रैस मॉनिटर कर सकते हैं। वहीं ये स्मार्टवॉच वॉटर और डस्ट रेसिस्टेंट रहने वाली रेटिंग के साथ आती हैं, जिस कारण से इन्हें ट्रेवल, स्वीमिंग और स्पोर्ट्स एक्टिविटी के टाइम पर भी पहना जा सकता है।
एनालॉग से किस तरह बेहतर होती हैं स्मार्टवॉच?
टेक्नोलॉजी से लगाव रखने वालों के लिए एनालॉग के मुकाबले स्मार्टवॉच कई गुना बेहतर होती हैं। जहां एनालॉग घड़ी में सिर्फ समय, तारीख देखने जैसे काम किए जा सकते हैं, वहीं एक स्मार्टवॉच कई सारी उन्नत सुविधाएं प्रदान करती है। स्मार्टवॉच की मदद से आप अपनी हेल्थ, एक्टिविटी, Stress को एक चुटकी में मॉनिटर कर सकते हैं। वहीं स्मार्टवॉच को अपने फोन से कनेक्ट करके आप नोटिफिकेशन, मैसेज और कॉलिंग अपडेट्स को घड़ी की स्क्रीन पर देख सकते हैं। आजकल अधिकतर Smartwatches में कॉलिंग और मैसेजिंग की सुविधा भी मिलती है, जिससे आपको बार-बार फोन की जरूरत नहीं पड़ेगी। स्मार्टवॉच की मदद से फोन के कैमरा और म्यूजिक ऐप को भी कंट्रोल किया जा सकता है। स्मार्टवॉच में कई तरह के Watch Faces मिलते हैं, जिन्हें डिस्प्ले पर अपनी पसंद से सेट किया जा सकता है। कई स्मार्टवॉच में बिल्ट-इन Games और कैलकुलेटर भी मिलता है, इतना ही नहीं स्मार्टवॉच का प्रीमियम लुक आपके स्टाइल को भी इन्हैंस कर सकता है।