By Pooja Sinha22 Nov 2017, 18:32 IST
कपिंग थेरेपी alternative medicine का एक प्राचीन रूप है, जिसमें स्किन पर एक local suction बनाया जाता है। चिकित्सकों का मानना है कि इससे blood circulation बढ़ता है और treatment में help मिलती है। Suction में गर्मी (आग) या mechanical devices (हाथ या बिजली के पंप) का उपयोग कर किया जाता है। एक तरह से देखा जाए तो कपिंग मसाज का inverse है, इसमें muscles पर दबाव डालने की जगह suction skin, tissues और मसल्स को ऊपर की और खींचने के लिए दबाव का उपयोग करते हैं। आइए जानें, कपिंग थेरेपी क्या है, कितने प्रकार की होती हैं और इससे क्या फायदे हैं।
कपिंग दो प्रकार की होती हैं, ड्राई कपिंग और वैट कपिंग। इसमें से वेट कपिंग ज्यादा famous है। सामान्य तौर पर वैट कपिंग therapeutic दृष्टिकोण पर आधारित होती है और ड्राई कपिंग चिकित्सीय तथा आराम पहुंचाने वाली पद्धति पर काम करती है।
कपिंग की हेल्प से कई health problems से निजात पाई जा सकती है, जैसे यह body से विषाक्त पदार्थों को बाहर करने में हेल्प करती है। यह न सिर्फ एक पारंपरिक चीनी चिकित्सा पद्धति है बल्कि इस इलाज को प्राचीन मिस्र, उत्तर अमेरिकी भारतीयों, यूनानियों द्वारा तथा अन्य एशियाई और यूरोपीय देशों में इस्तेमाल किया जाता है।
Watch more: Diabetes से जुड़ी ये 5 गलतफहमियां, आपके लिए हो सकती है घातक
बॉलीवुड स्टार भी इस थेरेपी से बहुत प्रभावित है। तो आप कब ट्राई कर रही हैं कपिंग थेरेपी।
Credits:
Editor: Syed Afraz
Producer: Prabjot Kaur