RUM की बोतल पर XXX क्यों लिखा होता है


Manisha Verma
01-02-2023, 16:26 IST
www.herzindagi.com

    क्या आप जानती हैं कि RUM की बोतल पर XXX क्यों लिखा होता है, इसका काफी खास मतलब होता है। आज हम आपको RUM की बोतल पर लिखा XXX का मतलब बताने वाले हैं।

शराब का खपत

    इंटरनेशनल स्पिरिट्स एंड वाइन एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के मुताबिक भारत में हर साल 5 बिलियन लीटर शराब की खपत होती है।

RUM की बोतल में क्या है खास

    जितने लोग RUM पीना पसंद करते हैं उन्होंने देखा होगा कि RUM की बोतल पर XXX लिखा होता है।

RUM का इस्तेमाल

    RUM का इस्तेमाल पहले के जमाने में Regular Used Medicine के तौर पर किया जाता था।

XXX का मतलब

    पुराने जमाने के डॉक्टर लोगों को RUM पीने का सुझाव दिया करते थे। वहीं डॉक्टर पर्ची पर XXX लिखा करते थे।

XXX का अर्थ

    रोमन में XXX का मतलब 30 होता है।

RUM की तीव्रता

    RUM की तीव्रता जांचने के लिए सरकार रम को बारूद के मिश्रण के साथ डालकर जलाने की कोशिश की जाती थी।

अल्कोहल की मात्रा

    आग लग जाती है तो माना जाता था कि इसमें अल्कोहल की मात्रा 57 प्रतिशत या उससे अधिक है।

    क्या आप RUM की बोतल पर XXX लिखा कभी देखा हैं। आप स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें और ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com