कौन है संयारा में अहान पांडे की को-एक्ट्रेस Aneet Padda?
Gargi Dwivedi
22-07-2025, 16:50 IST
www.herzindagi.com
अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे ने डेब्यू फिल्म 'सैयारा' से हर ओर धूम मचा दी है। इस फिल्म में उनकी को स्टार अनीत पड्डा भी काफी ज्यादा चर्चा में आ गई हैं। क्या आप जानते हैं अनीत कौन हैं, चलिए जानते हैं इनकी फिल्मी दुनिया की जर्नी।
अनीत पड्डा
फिल्म सैयारा में अनीत पड्डा लीड एक्ट्रेस का रोल प्ले करती दिखाई दीं। जिसकी काफी ज्यादा सराहना की गई, फैंस अब अनीत के बारे में जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं। तो चलिए जानते हैं कौन हैं अनीत पड्ड।
पंजाब में हुआ जन्म
अनीत पड्ड का जन्म 14 अक्टूबर 2002 को पंजाब में हुआ था। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई अमृतसर से कंप्लीट की है।
अमृतसर से बारहवीं की पढ़ाई
बता दें कि संयारा एक्ट्रेस ने अमृतसर के स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल से बारहवीं तक की पढ़ाई की। इसके बाद वे दिल्ली आ गईं।
मॉडलिंग
दिल्ली आने के बाद उन्होंने विश्वविद्याल से पॉलिटिकल साइंस की डिग्री हासिल की। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी।
वेंकी
संयारा से पहले भी अनीत पड्डा फिल्मों में काम कर चुकी हैं। उन्होंने काजोल के साथ सलाम वेंकी में काम किया था। इस फिल्म में उन्हें नंदिनी के रोल में देखा गया था।
अनीत पड्डा की उम्र
फिल्मों के अलावा वो कई वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं। एक्ट्रेस महज 23 की उम्र में काफी अच्छा नाम कमा चुकी हैं।
कौन है संयारा में अहान पांडे की को-एक्ट्रेस Aneet Padda?।स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।