साफ-सफाई से लेकर सफेद सिरके का करें इन चीजों में इस्तेमाल
Smriti Kiran
29-03-2024, 16:18 IST
www.herzindagi.com
ज्यादातर किचन में सफेद सिरका खानपान में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आपको बता दें कि इससे आप कई कामों को आसान बना सकते हैं। आइए जानें इसके बारे में विस्तार से-
अचार बनाने में
अचार को लंबे समय तक स्टोर करने के लिए आप उसमें सिरके को मिला सकते हैं। इससे अचार काफी सालों तक फ्रेश रहेगा।
सॉस बनाने में
अगर घर पर सॉस बना रही हैं और उसके स्वाद में इजाफा करने के लिए उसमें सफेद सिरका मिला सकते हैं। इससे सॉस टेस्टी बनेगा।
जिद्दी दाग मिटाने में
अगर कपडे़ पर पसीने का दाग लग गया है, तो उस दाग पर सफेद सिरका डालें और फिर डिटरजेंट से साफ कर लें।
बर्तन साफ करने में
बर्तन की बदबू व चिकनाई के लिए आप सफेद सिरके का इस्तेमाल कर सकते हैं। सफेद सिरके में बेकिंग सोडा व नींबू का रस मिलाकर आप बर्तन पर डालकर रगड़ें और फिर कुछ देर बाद लिक्विड वॉश से बर्तन धो लें।
किचन की स्लैब साफ करने में
किचन की स्लैब पर तेल,गंदगी आदि जम जाती है, जिसे साफ करने के लिए सफेद सिरका को गर्म पानी में मिलाएं और फिर डिरजेंट, नींबू का रस आदि मिलाकर स्लैब पर स्प्रे करें। फिर कपड़े से पोंछकर स्लैब साफ कर लें।
अंडे उबालने में
अगर अंडे उबालते समय वो फट जाता है, तो पानी में उबालने से पहले थोड़ा सिरका मिला दें। इससे अंडे नहीं फटेंगे।
एक्ने दूर करने के लिए
एक्ने की समस्या दूर करने के लिए आप सिरके के बराबर मात्रा में पानी मिलाकर कॉटन से एक्ने से प्रभावित हिस्से पर लगाएं। एक्ने से काफी हद तक आराम मिलेगा।
आप भी सफेद सिरके का इन कामों में इस्तेमाल कर सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com