तुलसी का पौधा दे ये संकेत, तो शुरू होने लगता है बुरा वक्त
Megha Jain
06-11-2023, 08:30 IST
www.herzindagi.com
हिंदू धर्म में तुलसी का पौधा सबसे पवित्र माना जाता है। इसे ज्यादातर भगवान की पूजा में शामिल किया जाता है। भारत के घरों में तुलसी का पौधा आंगन में लगाया जाता है, लेकिन कई बार ये बुरे संकेत की ओर इशारा करता है जिससे बुरे दिन शुरू हो सकते हैं। आइए, ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स से जानते हैं कि तुलसी द्वारा किन संकेतों के मिलने पर बुरे दिन शुरू हो जाते हैं -
तुलसी का मुरझाना
तुलसी के पौधे का मुरझाना अशुभ संकेत माना जाता है। कहते हैं कि बुघ ग्रह के नकारात्मक प्रभाव के चलते व्यक्ति की बुद्धि भ्रष्ट होने लगती है, जिससे कलेश बढ़ जाता है।
तुलसी का झड़ना
अगर तुलसी का पौधा अचानक ही झड़ने लगे, तो समझ जाएं कि बुरा वक्त शुरू होने वाला है। इससे आपको चोट लग सकती है या रुपयों का नुकसान हो सकता है।
तुलसी का काला पड़ना
अगर तुलसी अचानक से मुरझाने या काली पड़नी लगे, तो समझ जाएं कि आपके घर को किसी की नजर लग गई है। नजरदोष से तुलसी की पॉजिटिविटी कम हो जाती है।
नहीं फलती-फूलती तुलसी
अगर तुलसी का पौधा घर में बार-बार लगाने के बाद भी नहीं फल-फूल पाता, तो घर में नकारात्मक शक्ति आने का संकेत होता है।
बेमौसम सूखता है पौधा
अगर तुलसी का पौधा बेमौसम मुरझा रहा है, तो यह भी अशुभ संकेत होता है। इसका मतलब है कि मां लक्ष्मी घर से जाने वाली हैं और दरिद्रता आने वाली है।
पीली होकर झड़े तुलसी
अगर तुलसी के पत्ते पीले होकर झड़ने लगे, तो समझें कि घर में सकारात्मकता की कमी है। इसके लिए पूजा-पाठ के साथ-साथ अपनी बुरी आदतों को सुधारें।
हो जाए खराब
अगर तुलसी का पौधा ध्यान रखने के बाद भी खराब हो जाता है, तो घर में दरिद्रता का वास होने लगता है। ऐसे घर में मां लक्ष्मी रहना पसंद नहीं करती हैं।
अगर आपके घर में लगा तुलसी का पौधा ऐसे संकेत दे रहा है, तो समझ लें कि आपके बुरे दिन शुरू होने वाले हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com।