22 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन कुछ चीजों को घर से बाहर कर देना नकारात्मकता को दूर करता है और घर में शुभता लाता है। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से आइये जानते हैं इस बारे में।
घर में न रखें जूते-चप्पल
माना जाता है कि पुराने, गंदे और फटे-टूटे जूते चप्पल घर में होना दरिद्रता को बुलावा देता है। ऐसे में अक्षय तृतीया के दिन ऐसे जूते-चप्पलों को घर से बाहर निकाल देना चाहिए।
घर में न रखें तवा
अक्षय तृतीया पर घर में टूटा तवा नहीं रखना चाहिए। ज्योतिष शास्त्र में रसोई में टूटे तवे के इस्तेमाल को घर में अशांति और ग्रह दोष का कारण बताया गया है।
घर में न रखें चकला-बेलन
अक्षय तृतीया के दिन घर में टूटा हुआ चकला बेलन नहीं रखना चाहिए नहीं तो इससे घर में दरिद्रता आती है, आर्थिक तंगी पैदा होती है और कर्ज का बोझ बढ़ता है।
घर में न रखें झाड़ू
अक्षय तृतीया के दिन घर में खराब या टूटी झाड़ू नहीं रखनी चाहिए। इससे मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं और साबुत या नई झाड़ू को भी छुपाकर रखना चाहिए।
घर में न रखें पूजा के कपड़े
अगर आपके घर में पूजा के दौरान इस्तेमाल होने वाला कपड़ा फटा हुआ है या दाग-धब्बे वाला है तो उसे फौरन अक्षय तृतीया के दिन घर से बाहर कहीं जमीन में गाड़ आएं।
घर में न रखें मूर्ति
अक्षय तृतीया के दिन घर में भूल से भी टूटी हुई प्रतिमा नहीं रखनी चाहिए। मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन घर में टूटी मूर्ति रखने से अशुभता आती है।
घर में न रखें तुलसी
घर में तुलसी का सूखा या मुरझाया हुआ पौधा अक्षय तृतीया के दिन बिलकुल भी नहीं रखना चाहिए। इससे घर में नकारात्मकता आती है और धन हानि के योग बनते हैं।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com