Labubu Doll घर में रखने से क्या होता है?


Pragati Pandey
22-07-2025, 12:43 IST
www.herzindagi.com

    इंटरनेट के जमाने में किसी भी चीज के वायरल होने और ट्रेंड बनने में बहुत ही कम समय लगता है। ऐसे ही आजकल Labubu Doll काफी वायरल हो गई है। इस खबर में हम आपको बताएंगे कि Labubu Doll राक्षस है या नहीं।

Labubu Doll का संबंध

    सोशल मीडिया पर वायरल Labubu Doll का संबंध राक्षस से बताया जा रहा है। आज के समय में कई सारे सेलिब्रिटीज और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर इस डॉल को अपना स्टेटस का सिंबल बना रहे हैं।

Labubu Doll लेना सही या गलत

    Labubu Doll को घर लाना या न लाना यह व्यक्ति के आत्म चिंतन का विषय हो सकता है। इसका शुभ और अशुभ होना भी व्यक्ति के सोच पर निर्भर कर सकता है।

Labubu Doll लाने से नुकसान

    Labubu Doll को अपने घर में लाने वाले कुछ लोगों ने बताया कि इस डॉल के घर में आने के बाद उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा है। इसमें आर्थिक स्थिति का खराब होना और जॉब के चले जाने वाली घटनाएं शामिल हैं।

बुरे समय के लिए जिम्मेदार Labubu Doll 

    Labubu Doll को रखने वाले कुछ लोगों ने दावा किया कि इसे रखने के बाद से ही उनका बुरा समय शुरू हो गया। इसके साथ ही इस Labubu Doll से दूर रहने और घर में न लाने की सलाह भी दे रहे है।

Labubu Doll  का इतिहास

    Labubu Doll का संबंध मेसोपोटामिया सभ्यता काल के एक राक्षस पजुजू के साथ जोड़ा जा रहा है। पजुजू को हवाओं का देवता माना जाता था। Labubu Doll को पजुजू का ही प्रतिबिंब बताया जा रहा है। इसे पजुजू से प्रेरित होकर बनाने की बात सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

Labubu Doll का हॉन्ग कॉन्ग से संबंध

    Labubu Doll को बनाने वाला इंसान हॉन्ग कॉन्ग में 'कासिंग लुंग' के नाम से मशहूर एक आर्टिस्ट हैं। 2015 में एक किताब बनाई, जिसका नाम 'द मॉन्स्टर रखा'। इसी में Labubu नाम का पात्र था, जो आज वायरल हो चुका है।

 Labubu Doll  का बाजार पर असर

    कासिंग ने एक अमेरिकी कंपनी 'टॉय स्टोर पॉप मार्ट' के साथ इस Labubu Doll को बनाया और मार्केट में लॉन्च कर दिया। यह Labubu Doll आज दुनियाभर में काफी फेमस हो चुकी है।

    Labubu Doll को घर में रखना और न रखना आपकी पसंद पर निर्भर हो सकता है। यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है। इस खबर में बताए गए तथ्यों की जिम्मेदारी herzindagi.com नहीं लेता है। खबर पसंद आई हो, तो शेयर करें। ऐसी ही अन्य खबरों के लिए herzindagi.com से जुड़े रहें।

Image Credit : social media, instagram