दीपक की बाती का अधूरा जलना कैसा होता है?


Preeti Sharma
17-03-2024, 06:00 IST
www.herzindagi.com

    हिंदू धर्म में पूजा पाठा को विशेष स्थान दिया गया है। भगवान की पूजा अर्चना करने के लिए हम उनकी आरती करते हैं और दीपक जलाते हैं। पूजा के दौरान दीपक जलाने पर कई बार यह पूरी तरह जल जाता है या अधूरा जलता है। यह कई तरह के संकेत हो सकते हैं। आइए, जानते हैं ज्योतिषाचार्य पंडित अरविंद त्रिपाठी से इस बारे में-

दीपक की बाती का अधूरा जलना

    पूजा के दौरान अगर दीपक की बाती आधी जलकर बुझ जाती है, तो यह शुभ संकेत नहीं माना जाता है। यह कई तरह के संकेत हो सकते हैं।

श्रद्धा भाव के साथ करें पूजा

    दीपक की बाती अचानक जलकर बुझ जाती है, तो इसका अर्थ है कि आपके विधि-विधान से पूजा नहीं की है।

दीपक की लौ का तेज होना

    पूजा के दौरान दीपक की लौ का अचानक तेज जलना इस बात का संकेत देता है कि जल्द ही आपकी मनोकामना पूरी होने वाली है।

दीपक का बीच में बुझना

    अगर दीपक की बाती बीच में ही बुझ जाती है, तो इसका अर्थ है कि आपको जीवन में और मेहनत करने की आवश्यकता है। इससे भविष्य में सफलता मिल सकती है।

दीपक की बाती का फूल बनना

    पूजा के दौरान दीपक की बाती में कभी-कभी फूल बन जाता है। इसका मतलब है कि पूजा भगवान तक पहुंच गई है। भगवान आपके साथ ही हैं।

दीपक जलाना होता है शुभ

    पूजा करते समय घी या सरसों के तेल का दीपक जलाएं। इससे भगवान जल्दी प्रसन्न होते हैं और मनोकामना पूरी होती है।

बाती का पूरा जलना

    पूजा के दौरान दीपक की बाती का पूरी तरह जलना काफी शुभ माना जाता है। यह दर्शाता है कि भगवान की कृपा आपके ऊपर बनी रहेगी।

    दीपक की बाती का पूजा के दौरान अधूरा जलना अच्छा नहीं माना जाता है। स्टोरी अच्छी लगी है, तो शेयर करें। ऐसी अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर।