रात को सोते समय बहुत से सपने आते हैं। हर सपने का कोई न कोई मतलब होता है। जहां कुछ सपने अच्छे होते हैं, वहीं कुछ सपने बहुत बुरे भी आते हैं। कई बार हमें किसी की हत्या का सपना भी आता है। आइए, ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स से जानते हैं कि किसी की हत्या का सपना क्या संकेत देता है -
दुख भरी खबर
स्वप्न शास्त्र के अनुसार, सपने में किसी व्यक्ति की चाकू से हत्या देखना अशुभ संकेत होता है। इसका मतलब है कि आपको कोई दुख भरी खबर मिलने वाली है।
पैसों की तंगी
सपने में किसी अपने व्यक्ति को जहर देकर मारा गया है, तो यह खतरे की घंटी होता है। इसका मतलब है आपके साथ धोखा होने वाला है या पैसों की तंगी का सामना भी करना पड़ सकता है।
अशुभ समाचार
सपने में किसी की आत्महत्या देखना आपको परेशानी में डाल सकता है। इसका मतलब है कि आपको कोई बीमारी जल्दी ही तकलीफ देगी या अशुभ समाचार मिल सकता है।
सहना पड़ता है अपमान
अगर आपको माता-पिता को चोट लगते हुए या फिर उनकी हत्या का सपना आता है, तो यह अशुभ होता है। इससे आपको अपमान सहना पड़ता है।
परेशानी का संकेत
सपने में अपने सिर पर चोट या कटा हुआ सिर देखना भी अशुभ संकेत माना जाता है। यह भविष्य में आने वाली बड़ी परेशानी का संकेत होता है।
होगा नुकसान
कई बार हमें सपने में भूत-प्रेत आते हैं। यह सपना इस बात का संकेत होता है कि भविष्य में आपको कोई बड़ा झटका नुकसान के रूप में लगने वाला है।
पूरी होगी इच्छा
अगर आप सपने में किसी ऐसे व्यक्ति को देखते हैं, जिसकी मृत्यु हो चुकी हो या उससे बातचीत करते हैं, तो इसका मतलब है कि आपकी कोई इच्छा पूरी होने वाली है।
अगर आपको भी सपने में इस तरह की हत्या दिखती है, तो आपको भी जल्दी ही इस तरह के संकेत मिलेंगे। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com