कनेर के फूल से करें ये उपाय, दूर होगी पैसों की किल्लत
Nikki Rai
22-09-2023, 12:24 IST
www.herzindagi.com
ज्योतिष और वास्तु शास्त्र में कनेर के फूलों का खास महत्व बताया गया है। इन फूलों से किए गए कुछ उपाय आपके जीवन में बदलाव ला सकते हैं। इससे आपको पैसों के तंगी के साथ-साथ कई और परेशानियों से राहत मिल सकती हैं।
मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न
ज्योतिष शास्त्र में कनेर को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। घर में कनेर का पौधा लगाएं। ऐसा करने से आप पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।
भगवान विष्णु को चढ़ाएं
कनेर के पीले फूले भगवान विष्णु को अति प्रिय हैं। पीले फूलों वाले कनेर पर भगवान विष्णु का वास होता है। इन्हें विष्णु जी को अर्पित करने से शुभ फल की प्राप्ति होती है।
धन-धान्य के लिए
मां लक्ष्मी को कनेर के फूल अर्पित करने से घर में धन धान्य की कोई कमी नहीं रहती है। साथ ही आप घर में भी कनेर का पौधा लगा सकते हैं।
घर के अंदर न लगाएं
इस बात का खास ख्याल रखें की कनेर का फूल अपने घर के अंदर न लगाएं। इसे आप गार्डन में लगा सकते हैं।
शत्रु का नाश
यदि आपका कोई शत्रु आपको परेशान कर रहा है तो गुरुवार के दिन सूर्योदय से पहले लाल कनेर की जाली तोड़े और इसके सात टुकड़े लेकर उन्हें कपूर के साथ जला दें।
मंगल दोष से मुक्ति
अगर किसी व्यक्ति पर मंगल दोष है तो रोजाना कनेर के पौधे की जड़ में जल चढ़ाएं। ऐसा करने से कुंडली में मौजूद मंगल दोष से मुक्ति मिलती है।
सकारात्मकता लाए
घर में कनेर का पौधा लगाने से सुख-शांति और सकारात्मकता आती है। इससे कलेशों से मुक्ति मिलती है।
आप भी कनेर के फूल के ये उपाय आजमाकर जीवन में सुख-शांति पा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें और ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com