कर्ज से मुक्ति के लिए करें ये उपाय, खत्म हो जाएगी टेंशन


Nikki Rai
02-12-2023, 09:34 IST
www.herzindagi.com

    कई बार मजबूरी की वजह से लोगों को कर्ज लेना पड़ता है, लेकिन कई बार कर्ज चुकाना मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी कर्ज के बोझ से परेशान हो चुके हैं, तो आपको कुछ उपाय आजमाने चाहिए। आइए जानें-

सीढ़ियों का उपाय

    अगर घर की सीढ़ियों में वास्तु दोष हों तो वह परिवार कर्ज के जाल में फंस सकता है। ऐसे में सीढ़ियों से जुड़े वास्तु दोष को ठीक करवा लें। इसकी सही दिशा का ख्याल रखें।

फिटकरी का उपाय

    हफ्ते में 2 दिन फिटकरी के पानी से स्नान करें। लगातार 3 बुधवार को पान के पत्ते पर सिंदूर और थोड़ी सी फिटकरी बांधकर पीपल के पेड़ के नीचे किसी पत्थर से दबा दें। इससे आपको लाभ मिलेगा।

लोहे का ताला

    शुक्रवार के दिन लोहे का ताला खरीदें और ताला खरीदते समय न तो उसे खुद खोलें और न ही दुकानदार को खोलने दें। रात में इसे सिरहाने रखकर सो जाएं। अगले दिन ताले को बिना खोले पूजा घर में रख दें।

गायो को रोटी खिलाएं

    शनिवार के दिन काले कुत्ते को सरसों के तेल से चुपड़ी हुई रोटी खिलाएं। गुरुवार के दिन गाय को गुड़-रोटी खिलाएं।

शनिवार के उपाय

    कर्ज मुक्ति के लिए शनिवार के दिन स्नान ध्यान से निवृत होकर सुबह शाम पीपल के वृक्ष की पूजा करें और आटे का बना चौमुख दीपक जलाएं। दीपक जलाने के बाद 11 परिक्रमा करें।

गायत्री मंत्र का पाठ

    सोमवार के दिन एक रुमाल, एक चांदी का पत्ता, पांच गुलाब के फूल, थोड़े से चावल व गुड़ लें और भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी के मंदिर में जाएं। साथ में 21 बार गायत्री मंत्र का पाठ करें।

पीपल का उपाय

    अगर आप कर्ज की भारी समस्या से जूझ रहे हैं तो श्मशान के कुएं का जल लाकर किसी पीपल के वृक्ष पर अर्पित कर दें। इसे गुप्त तरीके से करें।

    आप भी इन उपायों की मदद से कर्ज से मुक्ति पा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो शेयर करें और ऐसी अन्य स्टोरी जानने के लिए क्लिक करें herzindagi.com