एक छोटा-सा मसाला, जो घुमा सकता है किस्मत की चाबी


Lakshita Negi
19-02-2025, 19:00 IST
www.herzindagi.com

    तेज पत्ते का इस्तेमाल सिर्फ खाने के लिए ही नहीं, बल्कि लाइफ में लक, सुख-समृद्धि के लिए भी किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तेज पत्ते में ऐसी एनर्जी होती है, जो घर से नेगेटिविटी दूर कर सकती है। अगर आप पैसों की तंगी, करियर में दिक्कत या फैमिली प्रॉब्लम्स से परेशान हैं, तो तेज पत्ते के कुछ आसान उपाय आपकी जिंदगी बदल सकते हैं।

घर में सुख-शांति के लिए तेज पत्ता

    अगर आप घर में परेशानियों, लड़ाई और नेगेटिविटी से परेशान रहते हैं, तो रोजाना घर के कोनों में तेज पत्ते का धुआं लगाएं। इससे घर का माहौल पॉजिटिव बनेगा और परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी। 

पर्स में रखें तेज पत्ता रखने से क्या होता है?

    अगर आपको आर्थिक तंगी हो, तो अपने पर्स में एक साफ और सूखा तेज पत्ता रखें। ऐसा करने से धन से जुड़ी परेशानियां दूर होती हैं और पैसों के नए सोर्स खुलते हैं।

व्यापार में तरक्की के लिए तेज पत्ता

    अगर आपको बिजनेस में दिक्कत हो रही है या लगातार नुकसान हो रहा है, तो अपने बिजनेस वाली जगह पर या तिजोरी में तेज पत्ता रखें। इससे बिजनेस में तेजी आती है और धन लाभ होता है।

बुरी नजर के लिए तेज पत्ते का उपाय

    ज्योतिषी शीतल शापरिया ने बताया कि बुरी नजर से बचाव के लिए घर दरवाजे पर तेज पत्ते की माला लगाएं या घर के मेन दरवाजे पर इसे जलाएं। इससे नेगेटिव एनर्जी दूर होती है और घर में पॉजिटिविटी बनी रहती है।

तेज पत्ते से नौकरी और प्रमोशन में सक्सेस

    अगर नौकरी में आगे बढ़ने में दिक्कत हो रही हो या इंटरव्यू में सफलता नहीं मिल रही, तो हर गुरुवार को तेज पत्ते पर हल्दी लगाकर भगवान विष्णु को चढ़ाएं। इससे जल्दी परिणाम मिल सकते हैं।

तेज पत्ता हेल्थ के लिए उपाय

    बीमारी में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए तेज पत्ते को पानी में उबालकर नहाने से नेगेटिव एनर्जी को दूर किया जा सकता है और हेल्थ में सुधार आता है।

तेज पत्ते से अच्छी नींद

    अगर नींद आने में दिक्कत होती है या बार-बार गंदे सपने आते हैं, तो सोने से पहले कमरे में तेज पत्ता जलाएं। इसकी खुशबू से मेंटल पीन मिलती है और नींद अच्छी आती है।

    आप भी जीवन में पॉजिटिविटी के लिए तेज पत्ते के उपाय अपना सकते हैं। अगर आपको हमारी स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए herzindgi.com पर क्लिक करें।

Image Credit : canva