अचानक नेवला दिखने पर मिलते हैं ये 7 संकेत


Nikki Rai
23-02-2024, 07:01 IST
www.herzindagi.com

    नेवला काफी चतुर जानवर होता है, लेकिन क्या आपके ज्योतिष महत्व के बारे में जानते हैं। शास्त्रों की मानें, तो इस जानवर को देखभर लेने से आर्थिक लाभ मिलता है। इसे देखने पर कई तरह के संकेत मिलते हैं। इसी तरह यदि अचानक नेवला दिख जाए, तो इसे बहुत ही शुभ माना गया है। आइए पंडित मनीष शर्मा जी से जानें-

सुबह नेवला दिखना

    सुबह-सुबह नींद खुलते ही अगर आपको अचानक नेवले के दर्शन हो जाए, तो आपको कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है।

धन लाभ होता है

    अगर कहीं अचानक से नेवला दिख जाए, तो ये धन लाभ का संकेत होता है। इसका अर्थ है कि आपको आकस्मिक धन की प्राप्ति होगी।

गुप्त धन मिलेगा

    शास्त्रों की मानें, तो अचानक नेवला दिखने पर छुपे हुए या गुप्त धन की प्राप्ति हो सकती है। इसे बहुत ही शुभ संकेत माना गया है।

नेवले का रास्‍ता काटना

    अगर नेवला आपका रास्ता काट जाए, तो इसका अर्थ है कि आप जिस काम के लिए निकले हैं, उसमें आपको सफलता जरूर मिलेगी।

बिगड़े काम बनेंगे

    अचानक नेवला रास्ता काट जाए, तो इसका अर्थ है कि आपके दिन पलटने वाले हैं। ये संकेत है कि आपके बिगड़े काम भी बनेंगे।

भाग्य होगा मजबूत

    अगर आपको नेवले और सांप की लड़ाई दिख जाए, तो इसे बहुत ही शुभ माना जाता है। इससे भाग्य में वृद्धि होती है।

कुबेर देवता की कृपा

    घर के प्रवेश द्वार पर नेवला दिख जाए तो आप समझ जाएं कि भगवान कुबेर आप पर धन की वर्ष करने वाले हैं।

    अचानक नेवला दिखने पर आपको भी ये संकेत मिल सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com