परफेक्ट सोफा खरीदने के टिप्स


herzindagi logo
Bhagya Shri Singh
01-06-2022, 11:57 IST
www.herzindagi.com

    बाजार में आपकी जरूरत और पसंद के हिसाब से कईं सोफे मिल सकते हैं।

HerZindagi

    लेकिन अगर आप सोफा खरीदते समय इन टिप्स का ख्याल रखेंगी तो फायदे में रहेंगी।

HerZindagi
सोफे का साइज

सोफे का साइज

    कमरे के साइज के हिसाब से ही सोफे का साइज डिसाइड करें।

HerZindagi
छोटे कमरे के लिए सोफा

छोटे कमरे के लिए सोफा

    अगर आपका कमरा छोटा है तो कभी भी बड़ा सोफा न खरीदें। इससे चलने-फिरने में दिक्कत होगी।

HerZindagi
बड़े कमरे के लिए सोफा

बड़े कमरे के लिए सोफा

    अगर आप बड़े कमरे के लिए छोटा सोफा लेंगी तो ये काफी बचकाना लगेगा।

HerZindagi
कंफर्टेबल सोफा

कंफर्टेबल सोफा

    सोफा खरीदने से पहले इस बात का ख्याल रखें कि यह पूरी तरह से कंफर्टेबल हो।

HerZindagi
सोफा कम बेड

सोफा कम बेड

    सोफे को बेड की तरह यूज करना चाहती हैं तो सोफा कम बेड अच्छा ऑप्शन है।

HerZindagi
सोफा कम बेड की खामियां

सोफा कम बेड की खामियां

    अन्य सोफों के मुकाबले सोफा कम बेड ज्यादा जल्दी खराब होता है।

HerZindagi
सोफे की फिलिंग

सोफे की फिलिंग

    गूस डाउन और कलुम्पस की फिलिंग वाला सोफा लें। इसकी क्वालिटी बढ़िया मानी जाती है।

HerZindagi
ये गलती ना करें

ये गलती ना करें

    कभी भी पॉल्यूरिथिएन की फिलिंग वाला सोफा ना लें। इसकी गुणवत्ता खराब होती है।

HerZindagi
लेदर का सोफासेट

लेदर का सोफासेट

    लेदर का सोफा देखने में काफी सुंदर लगता है लेकिन ये टिकाऊ नहीं होता है।

HerZindagi
सोफे का स्ट्रक्चर

सोफे का स्ट्रक्चर

    सोफे का स्ट्रक्चर धातु, सागौन या शीशम की पकी लकड़ी का हो तो ये लंबा चलता है।

HerZindagi
बजट का रखें ध्‍यान

बजट का रखें ध्‍यान

    सोफा खरीदने से पहले बजट बना लें क्योंकि आप बार-बार सोफा नहीं खरीदेंगे।

HerZindagi

    स्टोरी अच्छी लगी तो इसे लाइक और शेयर जरूर करें। ऐसी अन्य स्टोरीज के लिए क्लिक करें herzindagi.com

HerZindagi
Read More