होली रंग और मस्ती का त्योहार है जिसे लोग बड़े उत्साह से मनाते हैं। ऐसे में इस पर्व का बच्चे और बड़े पूरे साल इंतजार करते हैं।
फर्श पर लगे होली के रंग होंगे मिनटों में साफ
लेकिन होली के बाद कई चीजें रंगों की वजह से खराब हो जाती हैं। ऐसे में सबसे ज्यादा खराब घर का फर्श और दीवारें होती हैं।
झाड़ू मदद से साफ करें
फर्श पर लगे सूखे रंगों को साफ करने के लिए आप इसे पानी और झाड़ू की मदद से तुरंत साफ कर सकते हैं, इसके बाद इसे डिटर्जेंट के पानी से साफ कर सकते हैं।
स्पॉन्ज का इस्तेमाल
गिले रंगों के दागों को साफ करने के लिए आप स्पॉन्ज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे फर्श पर लगे दाग आसानी से साफ हो जाएंगे।
बेकिंग सोडा और डिटेजेंट के घोल
इसके अलावा आप होली के रंगों के जिद्दी दागों को हटाने के लिए बेकिंग सोडा और डिटेजेंट के घोल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए आप कपड़े की मदद से रगड़कर साफ करें।
गर्म पानी का इस्तेमाल
होली के बाद फर्श पर लगे दागों को साफ करते समय आप गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। दाग भी आसानी से हट जाएंगे ।इससे फर्श को साफ करना आसान हो जाएगा।
साफ हो जाएगे दाग
गर्म पानी के तापमान से रंगों का असर कम हो जाता है, जिससे सफाई में मदद मिलती है।
होली के रंगों के जिद्दी दागों को हटाने के लिए बेकिंग सोडा और डिटेजेंट के घोल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com