स्मार्ट फोन आज की जरूरत बन गया है क्योंकि इसमें व्यक्ति का पूरा संसार मौजूद रहता है। ऐसे में अगर आपको पता चले कि कोई आपके फोन की जासूसी कर रहा है, तो यह वाकई चिंताजनक बात है। ऐसे में हम आपको कुछ बाते बताने जा रहे हैं, जिनसे इसका पता लगाया जा सकता है।
क्या होता है स्पाइवेयर?
स्पाइवेयर एक तरह का मालवेयर सॉफ्टवेयर है, जिसका उपयोग करके किसी व्यक्ति की पर्सनल डीटेल्स निकाली जा सकती है। इसका इस्तेमाल कर अपराधी साइबर ठगी, साइबर क्राइम को अंजाम देते हैं।
बैटरी तेजी से हो रही है खत्म
अगर आपके फोन की बैटरी तेजी से खत्म हो जाती है, तो यह स्पाइवेयर होने का संकेत हो सकता है। क्योंकि, स्पाइवेयर फोन के फीचर्स का इस्तेमाल करता है जिससे बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है।
डेटा जल्दी हो जाता है खत्म
स्पाइवेयर न केवल बैटरी इस्तेमाल करता है बल्कि फोन का डेटा भी खाता है। अगर आपके फोन का डेटा अचानक से जल्दी खत्म होने लग रहा है, तो सावधान हो जाइए।
ये साइन भी है खतरनाक
अगर आपके किसी फीचर का इस्तेमाल किए बिना माइक, स्पीकर और रिकॉर्डिंग दिखने लग जाती है, तो यह भी स्पाइवेयर होने का बड़ा संकेत है।
क्या हैं नुकसान?
साइबर क्राइम करने वाले अपराधी स्पाईवेयर का इस्तेमाल कर आपकी पर्सनल चीजें लीक करने की धमकी दे, आपसे पैसा हड़प सकते हैं। इसके अलावा अगर आप ई बैकिंग यूज करते हैं, तो यह आपके अकाउंट से साइबर ठगी भी कर सकते हैं।
ऐसे करें बचाव
सबसे पहले कुछ भी ऐसा डाउनलोड करने से बचे, जो संदेहजनक हो। अगर आप स्पाईवेयर का शिकार हो गए हैं, तो सबसे पहले फोन को रिस्टोर करें। इससे स्पाईवेयर फोन से हट जाएगा।
सर्विस सेंटर पर ले जाएं
अगर आपके फोन रिस्टोर करने के बावजूद भी यही समस्या देखने को मिल रही है, तो फोन को सर्विस सेंटर पर ले जाएं, ताकि वह बड़ी परेशानी पैदा होने से पहले ही समस्या को ठीक कर पाएं।
उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी। स्टोरी अच्छी लगी हो, तो शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com पर