सोते समय कई तरह के सपने आते हैं। स्वप्न शास्त्र के मुताबिक, हर सपने का कोई न कोई अर्थ होता है। इन्हीं में से एक सपना मिठाइयां देखने का भी है। जी हां, सपने में मिठाइयों का देखना भी कई शुभ-अशुभ संकेत देता है। आइए, ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ. राधाकांत वत्स से उन संकेतों के बारे में जानते हैं -
मिठाई खाना
शास्त्रों के अनुसार, सपने में खुद को मिठाई खाते हुए देखना बहुत ही शुभ माना जाता है। इस सपने का मतलब है कि आपके बिगड़े हुए काम जल्दी बनने वाले हैं।
मिठाई बांटना
वास्तु के अनुसार, सपने में खुद को मिठाई बांटते हुए देखना भी बहुत शुभ होता है। इसका मतलब है कि आपको नौकरी में प्रमोशन और व्यापार में सफलता मिल सकती है।
सपने में मिठाई बांटना
वास्तु के अनुसार, सपने में मिठाई बांटते हुए देखना भी बहुत शुभ होता है। इसका मतलब है कि आपके जीवन में जल्दी ही सुख-समृद्धि आ सकती है।
मिठाई चुराना
अगर आप सपने में मिठाई चोरी करते हुए देखते हैं, तो यह अशुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि आपके जीवन में परेशानियां शुरू होने वाली है।
हाथ से मिठाई गिरना
शास्त्र के अनुसार, सपने में हाथ से मिठाई का गिरना अशुभ माना जाता है। इसका मतलब है कि आपको आर्थिक हानि हो सकती है।
हलवाई की दुकान पर मिठाई देखना
अगर आप सपने में हलवाई की दुकान पर मिठाई देखते हैं, तो इसका मतलब है कि आपको कोई शुभ समाचार मिलने वाला है। इससे आपको जल्दी ही धन लाभ होगा।
न बताएं सपना
अगर आपको मिठाई से जुड़ा किसी भी तरह का सपना आता है, तो आप वह किसी को भी न बताएं। इससे आपका सपना पूरा नहीं हो पाएगा।
आप भी जानें कि सपने में मिठाई देखने का क्या अर्थ होता है। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इससे जुड़ी अन्य जानकारी के लिए यहां क्लिक करें herzindagi.com