नमक के पानी के ये टोटके कर देंगे मालामाल
Nikki Rai
2023-01-09,16:57 IST
www.herzindagi.com
नमक भोजन का एक अहम हिस्सा है, लेकिन क्या आपको ये पता है। नमक आपके जीवन में भी बड़े बदलाव ला सकता है। ज्योतिष शास्त्र में भी नमक की अहम भूमिका है। इसके पानी से किए गए कुछ टोटके आपको मालामाल बना सकते हैं। आइए जानें इसके उपाय-
एक्सपर्ट की राय
आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया जी से जानें नमक के पानी के कुछ ऐसे उपायों के बारे में जो धन संपत्ति का संचार कर सकते हैं और सभी समस्याओं से छुटकारा दिला सकते हैं।
धन लाभ के लिए
बहुत बार घर में धन की कमी होने लगती है और अचानक से आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगती है। ऐसे में आप मंगलवार और रविवार को एक कांच के गिलास में पानी भरकर उसमें एक चम्मच नमक डालकर घर के दक्षिण-पश्चिम कोने में रखें। पानी को कुछ दिनों में बदलते रहें।
कर्ज से मुक्ति
अगर आप कर्ज के बोझ से परेशान हैं, तो प्रत्येक रविवार को नमक के पानी से पोछा लगाएं। ऐसा कम से कम 3 माह तक करें। आपको कर्ज से छुटकारा मिलेगा और धन में वृद्धि होगी। कोशिश करें सेंधा नमक का ही इस्तेमाल करें।
नकारात्मक ऊर्जा दूर करे
अगर आपको लगता है कि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है, तो इसे दूर करने के लिए एक गिलास में पानी में 2 चम्मच नमक डालें। इसे बाथरूम के कोने में रख दें। इस पानी को आप हर तीसरे दिन बदलें और नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति की प्रार्थना करें।
बच्चों को नजर दोष से मुक्त करे
घर में अक्सर छोटे बच्चों को बुरी नजर लग जाती है। इससे उन्हें बचाने के लिए आप फ्ते में एक बार बच्चों को नमक वाले पानी से नहलाएं। इसके लिए आप नहाने के पानी में एक चुटकी सेंधा नमक मिला दें। इस उपाय से बच्चों को बुरी नजर नहीं लगेगी।
घर की कलह दूर हो
अगर घर में कलेश बना रहता है, तो ऐसे में आप बाथरूम में एक कोने में कांच की कटोरी में पानी और नमक मिला कर रख दें। हर हफ्ते इसे बदलते रहें। इस उपाय से घर में सुख-शांति आएगी।
आय में वृद्धि के लिए
अगर आप चाहते हैं कि आपकी आय में वृद्धि हो, तो इसके लिए हर रविवार को नमक के पानी से पोछा लगाएं। इस उपाय से आपको धन लाभ होगा।
नमक के पानी के ये अचूक उपाय आप भी आजमा सकते हैं। स्टोरी अच्छी लगी हो तो लाइक और शेयर करें। इस तरह की अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें herzindagi.com